सोनू शर्मा जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, Net Worth | Sonu Sharma Biography in Hindi

सोनू शर्मा कौन है? जीवनी ,उम्र, माता-पिता, पत्नी, करियर ( Sonu Sharma In Hindi – Age, Parents, Wife, Career, Motivational Career, DOB, Quotes In Hindi)
दोस्तों जीवन में हर कोई सफल होना चाहता है. और आगे जाकर बहुत से लोग सफल भी होते हैं. लेकिन ऐसे बहुत सारे सफल लोग हैं जो दूसरों को सफल होते देखने में उनकी रूचि नहीं होती है। लेकिन इससे बहुत कम लोग होते हैं जो दूसरों को सफल बनाने के लिए कुछ नहीं नहीं रास्ते बताते हैं।
ऐसे कुछ लोग हैं जो खुद सफल होने के साथ-साथ दूसरों को सफल होते हुए देखना चाहते हैं और सफल जीवन बनाने में कुछ योगदान देते हैं। दोस्तों आज हम भारत के ऐसे ही एक व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी 8 से 10 मिनट की वीडियो किसी की जीवन में कुछ करने की सीख दे जाती है।
जीवन में कुछ ही ऐसे लोग तथा दोस्त होते हैं जो हमें कुछ कर दिखाने के हौसला को बढ़ाते हैं। जी हां दोस्तों आज हम ऐसे ही एक मोटिवेशनल स्पीकर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी बातें आपको कुछ कर दिखाने की सीख दे जाती है।
दोस्तों आज हम भारत के सबसे लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा जीवन परिचय के बारे में जानने वाले हैं उनसे जुड़ी हुई ऐसे बहुत सारी बातें जानने वाले हैं जिससे आप शायद ही कभी जानते होंगे, तो दोस्तों हमारे साथ आखिर तक जरूर बने रहे, जिससे आपको भी कुछ सीखने को मिले।
सोनू शर्मा कौन है? (Sonu Sharma Kaun Hai )
सोनू शर्मा भारत के सबसे लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर में से एक है। जिनकी 5 से 10 मिनट के वीडियो किसी व्यक्ति के जीवन में कुछ सिखाने की दम रखती है। इनका जन्म 1981 में दिल्ली में हुआ था। एक बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ-साथ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी naswiz के मेंबर भी है। सोनू शर्मा एक सफल मोटिवेशनल स्पीकर, कॉरपोरेट ट्रेनर और एक प्रभावशाली मल्टी-लेवल मार्केटर हैं।
एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे सोनू शर्मा आज भारत के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर में से एक हैं। बहुत सारे लोग उनके सेमिनार को अटेंड करते हैं और जॉब तथा जीवन के बारे में बहुत कुछ सीखते हैं और साथ ही उनके विचार पूरे भारत में लोकप्रिय है। उनका एक यूट्यूब चैनल है जहां पर वह मोटिवेशन वीडियो अपलोड करते हैं, जो लोगों को काफी पसंद आती है और कुछ सीखने को मिलती है।
सोनू शर्मा जीवन परिचय – Sonu Sharma Biography in Hindi.
मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा का जन्म 11 नवंबर 1981 को फरीदाबाद, हरियाणा में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता को लेकर अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं है। उनके परिवार को लेकर ज्यादातर जानकारियां उपलब्ध नहीं है। उनके परिवार में केवल उनकी पत्नी के बारे में जानकारी उपलब्ध है।
Sonu Sharma Wife, Family
सोनू शर्मा अपने माता पिता के साथ फरीदाबाद में ही रहते हैं। सोनू शर्मा ने भुवनेश्वर (Odisha) के रहने वाली लड़की स्वती शर्मा (Swati Sharma) से की है। दोनों की शादी 30 अप्रैल 2006 में हुआ था।
सोनू शर्मा के दो प्यारी बिटिया है। और सोनू शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ फरीदाबाद में ही रहते हैं।
Sonu Sharma Education
सोनू शर्मा एक मध्यमवर्गीय परिवार से बिलॉन्ग करते हैं उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दयानंद पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद से पूरी की है। उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई DAV कॉलेज चंडीगढ़ से पूरी की है।
सोनू शर्मा पढ़ाई में सामान्य थे। उनका परसेंटेज ना ही अधिक आता था ना ही कम वे पढ़ाई में ठीक ठाक थे। इसीलिए उन्होंने पढ़ाई कॉमर्स सब्जेक्ट शुरू की और अकाउंटेंट में मटीचर के रूप में भी काम किए हैं।
Quick Biography of Sonu Sharma
नाम | सोनू शर्मा (Sonu Sharma) |
जन्मतिथि (DOB) | 11 नवंबर 1981 |
जन्म स्थान | फरीदाबाद, हरियाणा (भारत) |
उम्र | 41 वर्ष (2022 के अनुसार) |
पिता | ज्ञात नहीं |
माता | ज्ञात नहीं |
पत्नी का नाम | स्वाति शर्मा (Swati Sharma) |
विवाह तारीख | 30 अप्रैल 2006 |
बच्चे | दो बेटियां |
व्यवसाय | मोटिवेशनल स्पीकर, ने टवर्क मार्केटिंग बिजनेस |
शिक्षा | ग्रेजुएट (CA) |
स्कूल शिक्षा | दयानंद पब्लिक स्कूल फरीदाबाद |
कॉलेज | DAV कॉलेज चंडीगढ़ |
लंबाई | 5 फुट 6 इंच |
सोनू शर्मा का करियर की शुरुआत (Sonu Sharma Career Journey
सोनू शर्मा कहते हैं कि वह शुरुआत से ही उनके घर में पैसों की दिक्कत रही है। वह पैसों के लिए काफी स्ट्रगल किए हैं। उन्होंने अपने वीडियो में कहा है कि जब वह 1998 में कॉलेज की पढ़ाई करके घर पहुंचे और पिताजी को डिग्री हैंडोवर किया तो पिताजी ने भी उन्हें कुछ दिया और वह था 3 लाख रुपए का कर्जा ।
दोस्तों जितने भी मोटिवेशनल स्पीकर होते हैं वे अपने करियर की शुरुआत शून्य से ही करते हैं, ऐसे ही सोनू शर्मा भी है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही चुनौतियों का सामना करते हुए आज एक सफल व्यक्ति है।
उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई की है इसलिए शुरुआत में वे बच्चों को अकाउंटेंट के तौर पर ट्यूशन पढ़ाने का काम शुरू किए और करीब 4 साल तक बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते रहे।
दोस्तों सोनू शर्मा बच्चों ट्यूशन पढ़ाते समय हमेशा सोचते रहते थे कि ज्यादा पैसा कैसे कमाए और अमीर कैसे बने। इसी सोच ने उन्हें आगे बढ़ने का हौसला दिया और वह आगे जाकर 14 सितंबर 2005 में नेटवर्क मार्केटिंग में कदम रखे और बड़ी सफलता हासिल की।
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी Naswiz में जोड़ने से पहले वह नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कुछ नहीं जानते थे। इससे बिल्कुल अनजान थे। लेकिन वह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की पूरी कंसेप्ट को सिखा और काम करते रहे जिसकी फल स्वरुप आज वह इस बिजनेस में अपार सफलता हासिल कर ली।
जब हुआ नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को शुरू किया केवल 16 दिनों में लगभग 26,103रुपए की कमाई कर ली। इस तरह हर महीने उनका इनकम बढ़ता ही गया और वह महीने के 5 से 7 लाख रुपए कमाने लगे।
कहते हैं दोस्तों कुछ भी काम करने से पहले उसके बारे में पूरी बातें जान लो, उससे जुड़ी पूरी नॉलेज ले लो और काम शुरू करो , इससे काम करने में आपको आसानी होग, और आप बहुत काम सफलतापूर्वक कर पाएंगे।
सोनू शर्मा ने इस क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले इसके बारे में बिल्कुल अनजान थे। लेकिन वह इसके बारे में सीखे पूरी नॉलेज लिए और अपने बिजनेस शुरू किए।
सूझबूझ से काम करने के बाद अलार्म सोनू शर्मा ने केवल 2 साल में ही करोड़पति बन गए । 17 अप्रैल 2009 को सोनू शर्मा ने डायनामिक इंडिया ग्रुप के फाउंडर बने। इसके बाद सोनू शर्मा ने कई बड़े सेमिनार किए , दिन में भी बहुत सारे लोग जुड़े और उन्हें वफा सफलता हासिल हुई।
उनके सेमिनार में बहुत सारे लोग जुड़ते हैं। उन्हें एक सेमिनार करने के लाखों रुपए फीस के तौर पर लेते हैं। सोनू शर्मा ने 2015 में अपनी पहली लग्जरी गाड़ी मर्सिडीज खरीदी।
सोनू शर्मा के यूट्यूब कैरियर (Sharma YouTube Career)
- सोनू शर्मा के एक मोटिवेशनल युटुब चैनल है। जहां पर 10 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है।
- उनके यूट्यूब चैनल SONU SHARMA पर 320 से भी अधिक वीडियो अपलोड है।
- उनके डाले गए हर वीडियो में लाखों के Views आते हैं।
- 75 करोड़ से भी अधिक लोग इनके वीडियो को देख चुके हैं।
- उनका और 2 यूट्यूब चैनल है। एक है Sonu sir ki Pathshala जहां वह शॉट वीडियो अपलोड करते हैं। दूसरा है उनका WORLD WIDE DREAMERS जहां पर 90 से भी अधिक वीडियो है।
सोनू शर्मा के उपलब्धियां (Sonu Sharma’s Achievements)
- नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस उनकी जीवन को बदल कर रख दिया. उनके इनकम के अनुसार वे 2 साल के अंदर ही करोड़पति बन गए।
- सोनू शर्मा नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस से कुछ सालों में इतना पैसा कमाए कि वे Naswiz Retails कंपनी के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले व्यक्ति बने।
- उन्होंने 42 से ज्यादा देशो घूम चुके हैं.
- 17 अप्रैल 2009 को Dynamic India Group के फाउंडर बने।
- 2015 जुलाई के महीने में सोनू शर्मा ने Mercedes खरीदी।
- उनके यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है। और 300 से भी अधिक वीडियो मौजूद है।
FAQs
सोनू शर्मा के पत्नी का नाम क्या है
सोनू शर्मा ने भुवनेश्वर की रहने वाली स्वाति शर्मा को 30 अप्रैल 2006 को
शादी किए थे
Q. सोनू शर्मा कौन सी कंपनी के मालिक है?
सोनू शर्मा DYNAMIC INDIA GROUP (INDIA) कंपनी के फाउंडर है।
सोनू शर्मा से कैसे जुड़े
8010691010 पर कांटेक्ट करके आप सोनू शर्मा की टीम के साथ जुड़़ सकते है।
0 Comments