Sonali Phogat Ka Jivan Parichay ( कैसे हुई मौत) – सोनाली फोगाट का जीवन परिचय

Published by Dakshya on

Sonali Phogat Ka Jivan Parichay

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको और एक सेलिब्रिटी तथा अभिनेत्री के साथ-साथ पॉलीटिशियन रह चुकी थी, जी हां दोस्तों हम बात करने जा रहे हैं सोनाली फोगाट जीवन परिचय के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे।

दोस्तों सोनाली फोगाट मात्र 41 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह कर चली गई। उनकी मौत आज भी रहस्य बनी हुई है, जोकि काफी विवादों में घिरी हुई थी। उनकी मौत कैसे हुई आज भी इसके ऊपर पुलिस की इन्वेस्टिगेशन चल रही है। वर्तमान समय में उनके मौत से जुड़ी कई सवाल सामने आ रहे हैं।

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय कब आते नहीं शुरू करते हैं यह आर्टिकल को जिसमें हम Sonali Phogat Ka Jivan Parichay के साथ साथ उनकी मौत किससे हुई उस बारे में भी जानेंगे।

सोनाली फोगाट कौन थी ?

दोस्तों सोनाली फोगट एक टिकटॉक स्टार थी और यह भारतीय जनता पार्टी से महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी थी। सोनाली फोगाट बीजेपी पार्टी से हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ी।

सोनाली फोगाट सर्वप्रथम टिकटॉक पर काफी ज्यादा मशहूर हुई जिससे इनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ी     इसके साथ यह हरयाणवी फिल्म में भी काम कर चुकी है इनकी इस प्रकार बढ़ती पापुलरता के कारण बीजेपी ने इन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट भी दिया।

सोनाली फोगाट कि जीवन विवरण

नाम सोनाली सिंह
वास्तविक नाम
(विवाह के बाद)
सोनली फोगाट
जन्मतिथि 21 सितंबर 1997
जन्म स्थानभुथन गांव
पति का नाम (Husband) संजय फोगाट
निधन 22 अगस्त 2022

सोनाली फोगाट का जीवन परिचय – Sonali Phogat Jivan Parichay

दोस्तों सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा राज्य के भुथन गांव में हुआ। सोनाली फोगाट की पहचान एक अभिनेत्री और पॉलिटिशियन के रूप में होती है सोनाली कई टीवी शो और फिल्म भी कर चुकीं हैं सोनाली फोगाट ने जिमि शेरगिल व रवि किशन जैसे कई कलाकारों के साथ काम किया हैं।

सोनाली फोगाट बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी है। फोगाट उनके मंच का नाम है जिस नाम से उन्हें पहचान मिली सोनाली को उनके राजनीति से ज्यादा उनके अभिनय से लोग जानते है और दोस्तों बता दिया आपको कि सोनाली फोगाट की 22 अगस्त 2022 को गोवा में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।

सोनाली फोगाट की शिक्षा

दोस्तों अगर हम इनकी शिक्षा की बात करें तो इनको बचपन से ही रुचि अभिनय के क्षेत्र में थी यह अपना करियर इसी क्षेत्र में बनाना चाहती थी इसी कारण इनकी पढ़ाई में कुछ विशेष रुचि नही रही थी।

Sonali phogat ने अपनी प्राथमिक शिक्षा पायनियर कॉन्वेंट स्कूल, हरियाणा से पूर्ण की अपने ग्रेजुएशन की शिक्षा महर्षि दयानंद महाविद्यालय, हरियाणा से प्राप्त की है ओर ज्यादा शिक्षा का कोई पद इनके पास नहीं है।

सोनाली फोगाट का फिल्मी कैरियर

सोनाली फोगाट ने अपने कैरियर की शुरुआत 2006 में की थी सबसे पहले सोनाली ने दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित होने वाले हरियाणवी t.v. कार्यक्रम में एक ‘एंकर’ के रूप में कार्य किया था। इसके बाद सोनाली ने एक धारावाहिक में भी अभिनय किया था जिसका नाम ‘एक माँ जो लाखों के लिए बनी अम्मा‘ था। यह धारावाहिक Zee tv पर शनिवार और रविवार को दिखाया जाता था और इस धारावाहिक की कहानी को भारत के विभाजन के ऊपर बनाया गया था जो लोगों को काफी पसंद आया।

सोनाली फोगाट ने कई ओर छोटे अभिनय किए थे 2019 में सोनाली ने ‘द स्टोरी ऑफ  बदमाशगढ’  वेव सिरिज में भी अभिनय किया जो कि अमित चौधरी द्वारा निर्देशित है सोनाली फोगाट ने एक फिल्म में भी अभिनय किया था जिसका नाम है ‘ छोरियां छोरों से कम नहीं होती’ यह हरियाणवी ड्रामा फिल्म है जो की 2019 मे आई थी सोनाली tiktok स्टार भी थी वह हमेशा अपनी वीडियो और फोटो को शेयर करती थी।

सोनाली फोगाट का राजनैतिक कैरियर

सोनाली फोगाट एक बीजेपी की कार्यकर्ता थी सोनाली ने आदमपूर का चुनाव लड़ने के कुछ समय पहले ही बीजेपी ज्वाइन की थी इन्होंने 2019 में आदमपुर से विधायक पद के लिए चुनाव लड़ा था जिसमें इनके विपरीत कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई थे लेकिन इनकी किस्मत ने इनका साथ नहीं दिया और यह कुलदीप बिश्नोई से 29471 वोटों से हार गई।

सोनाली फोगाट का परिवार

सोनाली फोगाट के पिता का नाम महावीर सिंह ढाका था जो खेती-बाड़ी का कार्य करते थे। इनकी माता का नाम संतोष डाका है जो घर का कार्य करती थी सोनाली की तीन बहने और एक भाई था इनके भाई का नाम वतन ढाका था सोनाली की शादी हो चुकी थी इनके पति का नाम संजय फोगाट था इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम यशोधरा फोगाट है लेकिन इनके पति की मृत्यु 2016 में हो चुकी थी।

सोनाली फोगाट की पसंदीदा चीजें

दोस्तों सोनाली फोगाट को संगीत सुनना और नृत्य करना तो अच्छा लगता ही था इसके साथ ही खाली समय में घुड़सवार करना भी अच्छा लगता था

अगर दुसरी तरफ बालीवुड/हालीवुड की बात करें तो इनके पसंदीदा अभिनेता धर्मेंद्र और टॉम हॉलैंड है अभिनेत्री अनाहिता भूषण और कृति सनोन है।

सोनाली फोगाट का विवाद

दोस्तों 5 जून 2020 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें सोनाली फोगाट एक अधिकारी को अपनी चप्पलों से थप्पड़ मारते हुई नजर आ रही थी इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सोनाली फोगाट एक बार फिर से आलोचनाओं से घिर गई थी।

अगर हम दूसरी आलोचना की बात करें तो 8 अक्टूबर 2019 को हिसार के आदमपुर के बालासमंद गांव में एक रैली के दौरान दिए गए भाषण से उनकी कड़ी आलोचना कि गई थी। क्योंकि अपनी रैली में भाषण देते हुए उन्होंने भाषण के अंत में लोगों से ‘भारत माता की जय’ का जाप करने के लिए कहा और साथ ही यह भी कहा कि जो लोग जाप नहीं कर रहे है उन्हें पाकिस्तान से होना चाहिए हालांकि वह अपने इस विवादित बयान के लिए सोनाली फोगाट ने बाद में माफी भी मांग ली थी। लेकिन लोगों की नजरों मे इनकी छवि कमजोर हो गई।

सोनाली फोगाट से जुड़ी रोचक बातें

✓ सोनाली फोगाट ने हरियाणा में एक न्यूज़ एक्सप्रट के रूप में काम किया है।
✓ सोनाली टिक टॉक फर काफी ज्यादा फेमस थी।

✓ सोनाली फोगाट ने टीवी सीरियल में 2016 को ‘एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा‘ में काम किया था।
✓ सोनाली फोगाट एक किसान की बेटी थी।
✓ सोनाली फोगाट ने हरियाणवी साॅन्ग ‘बंदूक वाली जाटनी‘ में काम किया था।

सोनाली फोगाट की कुल संपत्ति

दोस्तों वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक सोनाली फोगाट की कुल संपत्ति 45 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जो इन्होंने म्यूजिक एल्बम और इंस्टाग्राम से की थी। इनके ओर कमाई का साधन फिल्म और बिग बॉस भी है जिससे इन्होंने कमाई की है इनके पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी है इसके साथ इनके पास 2.15 करोड रुपए की कृषि भूमि भी शामिल है।

FAQ

Q. सोनाली फोगाट क्या काम करती थी ?

दूरदर्शन टेलीविजन पर एंकर के रूप में  कार्य किया।

Q. सोनाली फोगाट का कातिल कौन है ?

सुधीर सांगवान व सुखविंदर सिंह।

Q. सोनाली फोगाट के हस्बैंड कौन थे ?

संजय फोगाट।

Q. सोनाली को कौन सा कैंसर था ?

मेटास्टेटिक कैंसर।

Q. सोनाली का असली नाम क्या था ?

सोनाली सिंह।

Q. क्या युवराज सिंह को कैंसर हुआ था ?

युवराज सिंह के फेफड़े में ट्यूमर डिटेक्ट कैंसर हुआ था।

Q. सबसे दर्दनाक कैंसर कौन सा होता है ?

एडवांस कैंसर।

Categories: BIOGRAPHY

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *