पूजा भालेकर जीवन परिचय – Pooja Bhalekar Biography in Hindi
दोस्तों भारत में प्रतिभाशाली लोगों की कमी नहीं हैं। यहां की बेटियां भी किसी से कम नहीं । जी हां दोस्तों आज हम ऐसे ही भारत की सुंदर सी लड़की पूजा भालेकर जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।
हम आपको बता दें कि पूजा भालेकर एक एथलीट है । यूं तो चाहती थी कि वह देश की तरफ से हिस्सा ले, देश के लिए मेडल लाए लेकिन किस्मत कुछ और ही चाहती थी वह बड़े पर्दे पर उतर रही है, साथ ही एक मॉडल बनना चाहती है। उनकी पहली ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी लेकिन दूसरी ख्वाहिश पूरी हो चुकी है।
तो चलिए दोस्तों को ज्यादा समय गवाते नहीं शुरू करते हैं यह पूजा भालेकर जीवन परिचय से जुड़ी छोटी सी आर्टिकल को जिसमें हम उनके प्रारंभिक जीवन, परिवार तथा उनके एक्टिंग करियर के साथ-साथ कैसे तेलुगू मूवी में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इन सारी जानकारी को विस्तार से देखेंगे।
कौन है पूजा भालेकर (Who is Pooja bhalekar )
पूजा एक भारतीय अभिनेत्री, एथलीट, मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। वह 25 सितंबर 1994 को मुंबई में पैदा हुई थी। इन्होंने ‘लड़की: एंटर द गर्ल ड्रेगन’ की तेलुगु सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत की जिसके बाथरूम के अभिनव को काफी लोगों ने सराहा था। उन्हें इसी फिल्म से काफी प्रसिद्धि मिली।
पूजा भालेकर जीवन परिचय – Pooja Bhalekar Biography in Hindi
दोस्तों हम पहले ही बता चुके हैं कि पूजा भालेकर का जन्म 25 सितंबर 1994 को मुंबई के एक मराठा परिवार में हुआ था। पूजा भालेकर अपनी शुरुआती शिक्षा वहां के पास के स्थानीय स्कूल से ही पूरी की थी और सूत्रों से पता चला है कि उन्हें पढ़ाई में कोई भी दिलचस्पी नहीं था।
पूजा भालेकर को बचपन से ही मार्शल आर्ट में काफी दिलचस्पी रही है। स्कूल की शुरुआती दिनों में मार्शल आर्ट में भाग लेती थी।
उनके परिवार की बात की जाए तो उनके परिवार एक मराठी परिवार है जिनमें माता-पिता और वह रहते हैं। उनके पिता एक निजी फॉर्म में काम करते हैं और माता हाउसवाइफ है। इनके अलावा उनके भाई बहनों के बारे में कोई अपडेट अभी तक नहीं मिल पाई है।
पूजा भालेकर के इंटरव्यू
FAQ
पूजा भालेकर कौन है
पूजा भालेकर स्टिक भारतीय अभिनेत्री है। वह अभिनेत्री के साथ एक एथलीट, मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है।
पूजा भालेकर का जन्म कब हुआ था
पूजा भालेकर का जन्म 25 सितंबर 1994 को मुंबई में हुआ था।
पूजा भालेकर कौन सी तेलुगू मूवी में काम किए हैं
इन्होंने ‘लड़की: एंटर द गर्ल ड्रेगन’ की तेलुगु फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की
0 Comments