पत्रकार मनीष कश्यप का जीवन परिचय | Manish Kashyap Biography in HINDI

दोस्तों आज हम आपको बिहार के एक ऐसे चर्चित चेहरे के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें लोग अच्छे व्यक्तित्व और भ्रष्टाचार के खिलाफ ईमानदारी से आवाज उठाने के कारण बिहार का बेटा कह कर बुलाते हैं। मनीष कश्यप एक पत्रकार कैसा होना चाहिए वे एक मिसाल है।
सन ऑफ बिहार के नाम से मशहूर मनीष कश्यप बिहार का एक निडर और ईमानदार पत्रकार है। पत्रकारिता में निडर और ईमानदार से पूरी बात को लोगों के सामने लाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के कारण आज मनीष कश्यप पत्रकारिता का एक परिभाषा है।
मनीष कश्यप कौन है (Who is Manish Kashyap)
मनीष कश्यप एक बिहारी पत्रकार हैं, जो सच तक नामक एक NEWS चैनल चलाते हैं, और उनके YouTube चैनल पर 5.3 मिलियन से अधिक लोग जुड़े हुए हैं, वे अपने न्यूज़ चैनल के माध्यम से बिहार की अर्थव्यवस्था तथा प्रशासनिक सभाओं में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ निडर होकर इमानदारी से आवाज उठा रहे हैं। प्रशासन में रही कमियां तथा उनके अंदर हो रही धांधली के बारे में लोगों को बताते हैं। उनका खबरों को कवर करने का तरीका अक्सर यूट्यूब पर दर्शकों के बीच खूब वायरल हो जाता है.
मनीष कश्यप जीवन परिचय ( Manish Kashyap Biography in Hindi)
पत्रकार मनीष कश्यप का जन्म 9 मार्च 1988 को बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के एक छोटे से गांव डुमरी महनवा में हुआ। मनीष कश्यप के पिता का नाम उदित कुमार तिवारी है जो भारतीय सेना में कार्यरत है। उनके एक बड़े भाई निजी कंपनी में काम करते हैं।
अभी के समय मनीष कश्यप बिहार में रहकर ही पत्रकारिता का कार्य करते हैं। इसके अलावा कई बार वह अलग-अलग राज्यों में जाकर पत्रकारिता काम किए हैं।
मनीष कश्यप का शिक्षा
मनीष कश्यप बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे। वे अपने स्कूल के हुनर बच्चों में गिने जाते थे। मनीष कश्यप अपनी स्कूल की शिक्षा 2007 में अपने गांव से ही पूरी की । सिल्वर अपनी 12वीं की परीक्षा 2009 में पूरी की। इसके बाद वह महाराष्ट्र गए थे। 2016 में वे सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से अपनी सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।
पढ़ाई पूरी करने के बाद मनीष कश्यप अपने राज्य बिहार लौट आए। वह कहीं पर भी नौकरी नहीं किए, वह पत्रकारिता को अपना पेशा बनाएं और देश में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने मे आगे आए और आपने सच तक चैनल के द्वारा बुलंद किया।
मनीष कश्यप का परिवा
मनीष कश्यप का पूरा परिवार अपने गांव डुमरी महानावा में रहते हैं। उनके पिता उदित कुमार तिवारी भारतीय सेना में कार्यरत है और उनके बड़े भाई एक निजी कंपनी में काम करते हैं। मनीष कश्यप की वैवाहिक जीवन की बात की जाए तो वह अभी तक विवाहित नहीं है।
मनीष कश्यप आपने शादी के बारे में बात करें तो वह कहते हैं कि मुझे जैसे क्रांतिकारी व्यक्ति को कौन अपना बेटी देगा।
मनीष कश्यप का करियर
मनीष कश्यप अपने करियर की शुरुआत 13 जुलाई 2018 से शुरू किया उन्होंने उसी दिन यूट्यूब पर सच तक नामक एक चैनल बनाएं और देश में हो रही गलत कामों को लोगों के सामने लाए और खुद उस काम को विरोध करने लगे।
चैनल बनाने के कुछ दिन बाद ही मनीष कश्यप ने सच तक न्यूज़ नामक एक न्यूज़ कंपनी की शुरुआत की। मनीष कश्यप शुरुआती से ही देश में हो रहे गलत कामों को वीडियो के जरिए अपने न्यूज़ चैनल के माध्यम से लोगों के सामने लाए और खुद उस काम को विरोध करते थे।
मनीष कश्यप राज्य में चल रहे भ्रष्टाचार और गलत कामों को मिटाने के लिए राजनीति में उतरने की सूची, वे 2020 में हुए बिहार के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
जब वह चुनाव में उतरे तब उनके चुनाव में उतरने पर कुछ विवाद भी हुआ था। लेकिन मनीष कश्यप इन बातों पर ध्यान नहीं दिए थे वह जनता के भलाई के लिए चुनाव में मजबूती से कदम रखें।
चुनाव के समय दाखिल हलफनामे में उन्होंने बताए थे कि Y कैटेगरी के 6 अपराधिक मामले उनके खिलाफ दर्ज है। उनके द्वारा दाखिल चुनाव पत्र पूरे बिहार में उस समय चर्चा का विषय बना था। कश्यप जी ने घोषणा पत्र में कोर्ट से एफिडेविट कराकर शपथ पत्र दाखिल किए थे।
उन्होंने इस शपथ पत्र में साफ-साफ बताए थे कि मेरे द्वारा किये गए वादे अगर पूरा करने में असफल रहा तो जनता मुझपर मुकदमा कर सकती है।
मनीष कश्यप एक ईमानदार और अच्छे पत्रकार होने के साथ-साथ एक अच्छे व्यक्तित्व व्यक्ति है। लेकिन वे अच्छी ईमानदार होने के बावजूद उनको चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें उस चुनाव में कुल 9239 वोट मिले थे।
मनीष कश्यप से जुड़े विवाद
अक्सर कोई व्यक्ति ईमानदारी से काम करने लगता है तो उन्हें किसी ना किसी विवाद से लोग जोड़ ही देते हैं। इस तरह मनीष कश्यप से भी कुछ विवाद जुड़े हुए हैं।
मनीष कश्यप जब राजनीति में कदम रखने की सूची तब उनको लेकर गई विवाद हुआ था। इसके अलावा उन्होंने एक बीमार में पीड़ित बच्चे के मदद के लिए पैसे जुटाने पर विवाद हुआ था।
दरअसल यह बात है की SMA Type 1 नामक विशेष बीमारी से पीड़ित पटना आने में रहने वाला छोटे से बच्चा आयांश के इलाज के लिए अपने न्यूज़ चैनल के माध्यम से लोगों को सहायता करने के लिए प्रेरित किया था. दरअसल इस बीमारी के इलाज के लिए 16 करोड़ों रुपए की जरूरत थी. लेकिन आयांश के माता-पिता के पास इस इलाज के लिए इतने पैसे नहीं था.
मनीष कश्यप ने इस इलाज के लिए अपने न्यूज़ चैनल पर लोगों को पैसे डोनेट करने के लिए प्रेरित किए थे तो कुछ लोग उन्हें आयांश के नाम पर ठगी करने के आरोप लगाए थे. फिल्म मनीष कश्यप ने लोगों के सामने आकर इस आरोप को निराधार बताया।
FAQs
Q. मनीष कश्यप कौन है?
मनीष कश्यप एक भारतीय पत्रकार है जो बिहार में रहकर पत्रकारिता करते हैं। वे सरकार में हो रही भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं।
Q. क्या मनीष कश्यप विवाहित है?
जी नहीं.. अभी तक पत्रकार मनीष कश्यप की शादी नहीं हुई है। वह कहते हैं मुझे जैसे क्रांतिकारी व्यक्ति को कौन अपना बेटी देगा।
Q. मनीष कश्यप कब जन्म हुए थे?
पत्रकार मनीष कश्यप 9 मार्च 1998 को बिहार में पैदा हुई थे।
0 Comments