व्लादीमीर लेनिन जीवन परिचय – Lenin Biography In Hindi
Hello दोस्तों, आज इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं इतिहास के एक रिवॉल्यूशनरी नेता Linin Biography in Hindi के बारे में . जी हां दोस्तों व्लादीमीर लेनिन के जीवन परिचय के बारे में पूरी जानकारी यह आर्टिकल में दी जाएगी उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आएगी.
व्लादिमीर लेनिन, इतिहास का सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक थे. उन्होंने 54 वर्षीय जीवन काल में एक देश को सेटअप किया था. वह एक क्रांतिकारी नेता थे। पूरी रसिया उनके पीछे चलती थी।
ज्यादा समय ना गवाते हुए चलिए शुरू करते हैं यह व्लादीमीर लेनिन जीवन परिचय वाली यह छोटी सी आर्टिकल को .
व्लादीमीर लेनिन जीवन परिचय – Lenin Biography In Hindi.
व्लादीमीर लेनिन के समय रूस में जार का शासन चल रहा था . जार का अर्थ है सबसे अधिक समय शासन करने वाले शासक, जिसे जार कहा जाता था .
उस समय जार सम्राट निकोलस द्वितीय का निरंकुश शासन पूरे रूस में चल रहा था। निरंकुश होने के साथ-साथ जार अयोग्य , रूढ़िवादी, कठोर, अदूरदर्शी, अत्याचारी हुआ करता था । शासक पहले अपने स्वार्थ को ही देखता था जनता जाए भाड़ में, इसलिए पूरे रूस के जनता उनके विरोध में थे.
जन्म
व्लादीमीर लेनिन का जन्म 22 अप्रैल 1870 में वोल्गा नदी के तट पर स्थित Simbirsk (Russia) में हुआ था। उनका बचपन का नाम व्लदिमिर इल्यिच उल्यानोव था जो अपने माता पिता के चौथे संतान थे। बहुत अच्छे फैमिली से बिलोंग करते थे। व्लादिमीर लेनिन के तीन भाई और तीन बहने थे
शिक्षा
लेनिन ने कज़ान विश्वविद्यालय में कानून का अध्ययन किया लेकिन केवल तीन महीने बाद उन्हें निष्कासित कर दिया गया। लर्निंग कट्टरपंथी थे। निष्कासित होने के बावजूद, उन्होंने कानून की परीक्षाओं में शीर्ष रैंकिंग हासिल की और उन्हें 1891 में कानून की डिग्री से सम्मानित किया गया। लेनिन 1893 में सेंट पीट्सबर्ग आकर कानून की प्रैक्टिस करने लगे।
प्रारंभिक जीवन
पढ़ाई के बाद वह सेंट पीटर्सबर्ग चले गए और वहां वह बहुत सारे क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल होते रहे। लेकिन इनकी क्रांतिकारी गतिविधियों को देखकर रूस के जार सम्राट 1897 से 1900 तक देश से निर्वासित कर दिया था. उन्हें पकड़कर जेल में भी कैद कर दिया गया था.
क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल होने के कारण उन्हें अपने नाम वास्तविक नाम छुपाना पड़ा और वह कई उपनाम से जाने गए। अंततः 1901 में वह लेनिन नाम से पहचाने गए, अंतः यह नाम प्रयोग करते रहे।
1907 के बाद लेनिन को रूस में रहना और सुरक्षित लगने लगा इसलिए वह पश्चिम यूरोप चले गए थे। स्विजरलैंड में रहकर जर्मन सैनिकों को रूसी सैनिकों की प्रयासों को कमजोर करने के लिए मदद कर रहे हैं ऐसा आरोप लगाया गया , लेनिन को अक्सर एक जर्मन का जासूस के नजर से देखा गया । इसी कारण से उनके ऊपर दो आत्मघाती हमले भी हुए थे।
लेनिन अपने उग्रवादी विचारों को समाचार-पत्रों के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का कार्य जारी रखें । लेनिन ने ”इस्क्रा” नामक समाचार-पत्र का सम्पादन किया था , जिसके क्रांतिकारी विचार पढ़कर जार शासन प्रति रूस की जनता का खून खौल उठता था । इस्क्रा के माध्यम से लेनिन ने क्रान्ति का बिगुल बजा दिया था ।
1905 में रूस में फिर से क्रांति की शुरू हुई , उस प्रयास असफल रहा. किंतु वहां चुप नहीं बैठे बहुत सारी गतिविधियां करते रहे. सन 1917 में उन्होंने रूस के पुननिर्माण योजना बनाई इसमें बहुत सफल हुए.
लेनिन ने 1917 में केरेन्सकी की सरकार पलट दी और वह सत्ता में आ गए, इसके बाद लेनिन अपने अध्यक्षता में सोवियत सरकार का स्थापना किया और कड़े अनुशासन के साथ देश में नियंत्रण रखा। देश को विकसित करने के लिए अनेक प्रयत्न किया था।
लेनिन कार्ल मार्क्स के ऊपर काफी प्रभावित थे। मार्क्सवाद की नीतियों को अपने अस्त्र बनाकर चलते थे। लेनिन का विश्व इतिहास में एक अलग ही पहचान है। उन्होंने रूस की काया पलट करके पूरे दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया.
लेनिन की वैवाहिक जीवन
22 July 1898 को व्लादीमीर लेनिन ने एक क्रांतिकारी लड़की Nadezhda Krupskaya के साथ विवाह किया था. लेनिन की हार क्रांतिकारी प्रयास और राजनीतिक कार्यों में उनके साथ खड़े रहे . नादेज़्दा कोंस्टेंटिनोव्ना क्रुपस्काया भी सोवियत सरकार में एक बड़े अधे में थे.
सोवियत सरकार बनाने के पश्चात लेनिन ज्यादा समय शासन नहीं कर पाए. बस 54 वर्ष की उम्र में ही उनकी मृत्यु हो गई थी. इसके बाद स्टालिन उनके कार्यभार को अपने हाथ में लिए थे.
लेनिन की मृत्यु
21 जनवरी 1924 को इतिहास की एक क्रांतिकारी नेता लेनिन की मृत्यु हो गई. रूस में सभी अक्षर का 1991 तक चला. फिर उनकी सरकार गिर गई.
व्लादीमीर लेनिन के जीवनी (संक्षिप्त में)
- जन्मदिन – 22 अप्रैल 1870
- जन्म स्थान – सिम्बर्स्क (रूस)
- पिता –
- माता –
- विवाह – 22 जुलाई 1898 में विवाह कर ली
- पत्नी – नादेज्दा क्रुपस्काया
- शिक्षा – साल 1891 में कानून की परिक्षा पास की
- पिता की मृत्यु – साल 1886
- नागरिकता – रूसी (रशिया)
- मृत्यु – 21 जनवरी 1994
व्लादीमीर लेनिन के द्वारा लिखी गई पुस्तक
सोवियत रूस में लेनिन साम्यवाद प्रतिष्ठा करना चाहते थे. यह संकल्प पूरा करने में उनकी पुस्तकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. लेनिन के द्वारा लिखी गई पुस्तक लेनिन की राजनीतिक दर्शन को सुचारू रूप से दिखाती है.
वह 3 साल के लिए निर्वाचित हुए थे उसी दौरान The Development of Capitalism in Russia पुस्तक की रचना किए थे.
- What is to be Done? (1902)
- Two Tactics of Social Democracy in the Democratic Revolution ( 1905)
- Materialism and Impirio Criticism (1909)
- Imperialism the final Stage of Capitalism (1916)
- State and Revolution (1917)
लेनिन के जीवन की महत्वपूर्ण वर्ष
- 1893 – लेनिन श्रमिक श्रेणी की स्वार्थ रक्षा के लिए एक लीग प्रतिष्ठा किए थे.
- 1897 – इसी साल गिरफ्तार हुए थे और 3 साल के लिए उन्हें साइबेरिया निर्वासित कर दिया गया था.
- 1898 – विवाह संपन्न हुआ था.
- 1900 – लेडीस जर्मनी गए थे और वहां “The Iskra” नामक पत्रिका प्रकाश किए थे.
- 1914 – जार शासन विरुद्ध में नेतृत्व लिए थे. और जार को शासन से बाहर किए थे.
- 1917 – रूस में बनी नई सरकार में लर्निंग अध्यक्ष के रूप में कार्य संभाले थे.
- 1924 – मोहन क्रांतिकारी नेता का निधन हुआ.
0 Comments