Khan Sir Biography, Facts | खान सर जीवन से जुड़ी कुछ जानकारी
हेलो दोस्तों आज हम यह लेख में जानने वाले है सभी छात्रों के चहिते खान सर के जीवन परिचय के बारे में तो आइए जानते हैं खान सर के बारे में कुछ अनोखे तथ्य (facts about Khan sir in Hindi) ।
खान सर पटना उर्फ फैजल खान सर पढ़ानेे के अपने अद्भुत तरीके के लिए प्रसिद्ध हो गए हैं, जो हर किसी को उनके वीडियो देखने के लिए लुभाता है, चाहे वे किसी भी नौकरी की तैयारी कर रहे हों या नहीं। खान सर अपनी अद्भुत पढ़ाने के अंदाज़ के वजह से काफी लोकप्रिय है ।

Khan Sir जीवन परिचय – Biography of Khan sir in Hindi
छात्रों का लोकप्रिय टीचर खान सर कहा जाता है कि उनका असली नाम फैजल खान है. जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मिडिल क्लास परिवार में जन्म हुए थे । उनके पिता सेना में थे और उनकी माता एक गृहिणी है। उनकी एक बड़े भाई भी है जो सेना में कमांडो है।
अपने पिता और भाई की तरह खान सर भी सेना में जाना चाहते थे लेकिन फिटनेस के कारण वह सिलेक्ट हो नहीं पाए। खान सर देश की सेवा करना चाहते थे और अपनी कुछ नॉलेज लोगों के साथ बांटना चाहते थे लेकिन उनका सेना में जाकर देश की सेवा करने का सपना तो पूरा नहीं हो पाया लेकिन अपनी टीचिंग से बहुत से छात्रों को मुक्त पढ़ा कर उन लोगों की सपने साकार कर पा रहे है हैं।
निक ने नाम | खान सर |
वास्तविक नाम | नहीं पता ( माना जाता है-फैजल खान, अमित सिंह) |
पिता | एक रिटायर आर्मी ऑफिसर |
माता | गृहिणी |
भाई | आर्मी में कमांडर |
जन्मदिन | दिसंबर 1992 |
उम्र | 29 वर्ष 2022 तक |
गृहनगर | गोरखपुर उत्तर प्रदेश भारत |
पता | पटना बिहार भारत |
शिक्षा | इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, UP |
पेशा | शिक्षक |
हाइट | 5ft.5inch |
वजन | 55kg से 65kg |
खान सार का सेना में जाने का सपना टूटा
खान सर, उनके पिता सेना में थे कुछ समय बाद रिटायर हो गए फिर उनके बड़े भाई सेना में भर्ती हो गए इसमें यह पता चलता है कि उनके परिवार देश सेवा के लिए हमेशा आगे रहे है खुद खान सर भी सेना में जाना चाहते थे उनका यह सपना था , वह सेना में जाने के लिए दिन-रात पढ़ाई करते रहते थे, कोई भी किताब हो या किसी भी सब्जेक्ट को वह बड़े ही लग आपसे पढ़कर आसानी से समझ लेते थे,, अपनी लगन और पढ़ाई से सेना में जाने का NDA एग्जाम तो क्लियर कर लिए लेकिन उनका फिटनेस सेना में जाने का सपना तोड़ दिया.
दरअसल उनके हाथों की एंगल के चलते उन्हें इस राउंड से बाहर कर दिया गया, दुर्भाग्य रूप से उनका फिटनेस उनका साथ नहीं दिया, जब यह बात खान सर को पता लगा वह काफी उदास गए थे, यह प्रॉब्लम कभी ठीक नहीं हो पाता
खान सार भी कहते हैं कि-
“यह एक ऐसी प्रॉब्लम थी जिससे कभी ठीक नहीं किया जा सकता , एग्जाम में फेल हो जाते तो अगली बार और ज्यादा मेहनत करके आते – हाथ टेढ़ा है ससुरा क्या कर पाएंगे – फ्रस्ट्रेशन में कभी-कभी मां को भी गरिया देते हैं कि तू बचपन में ठीक से मालिश क्यों नहीं की” ।
दोस्त एवं परिवार
बहुत सारे टीचर उनके के बंधु है . उनके प्रिय मित्र विपिन यादव सर के चुनाव के लिए भी प्रचार करने के लिए गए थे। परिवार में उनके माता-पिता है पिता श्री टायर आर्मी ऑफिसर और बड़े भाई आर्मी में है । खान सर की अभी तक शादी हो जाती लेकिन कोरोना की वजह से अभी तक नहीं हो पाई है। उनकी चढ़ाई तो हो चुकी है लेकिन विवाह कब होगा यह पता नहीं।
शिक्षा
मध्यमवर्ग परिवार और आर्थिक स्थिति दुर्बल होने के कारण वह उच्च शिक्षा ले नहीं पाए , वह अपनी स्कूल की पढ़ाई गोरखपुर में ही लोकल स्कूल में की थी। खान सर कॉलेज की पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी यू.पी. से ही की थी। डिग्री के लिए वह B.Sc, M.Sc की है।
कैरियर
उनका सेना में जाने का सपना टूटा फिर वह देश की सेवा करने के लिए बहुत सारे तरीके खोजे फिर उनके घर वाले के कहने के अनुसार छात्रों को पढ़ाने के लिए सूची और पटना में Khan GS Research Centra नामक एक इंस्टिट्यूट खोलें जहां वह अभी भी छात्रों को पढ़ाते आ रहे हैं।
टीचिंग करियर (इंस्टिट्यूट )
शुरुआती दिनों में उनके इंस्टिट्यूट में बहुत ही कॉम छात्र थे, ऐसे समय बीतता गया वह अपने हिंदी के साथ भोजपुरी भाषा में एक अंदाज में पढ़ाने लगे जिसके कारण इंस्टिट्यूट में बहुत सारे छात्र जुड़ने लगे। पहले एक जमाने में एक कमरे में जितने स्टूडेंट नहीं थे आज इतने स्टूडेंट है कि उतने कमरे नहीं है।
लॉकडाउन के वजह से वह अपना यूट्यूब चैनल शुरू किए जिसका नाम है – Khan GS Research Centra जहां अभी 14.7 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है। यहां लोगों को पढ़ाने लगे.
बहुत सारी गरीब मध्यमवर्ग छात्रों को वह पढ़ाना चाहते थे अपनी इंस्टिट्यूट जगह ना होने के कारण कुछ छात्र पढ़ नहीं पाते थे इसलिए वह एक एप्लीकेशन माध्यम से ऑफलाइन से ऑनलाइन पढ़ने लगे। आपको गूगल प्ले स्टोर में खान सर ऑफिसियल नामक एक एप्लीकेशन मिल जाएगी.
यूट्यूब कैरियर
Khan GS Research Centra नमक यूट्यूब चैनल जहां पर 14.7 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है. यहां एजुकेशन, करंट अफेयर जैसी नॉलेजेबल वीडियो अपलोड किया जाता है। हर वीडियो को लाखों लोग प्रशंसा करते हैं। अपने अंदाज के कारण वह कई लोगों के चाहते हैं। यह यूट्यूब चैनल 25 अप्रैल 2019 को बनाया गया था और पहला वीडियो “Biology – Human Brain (मानव मस्तिष्क) ” के ऊपर लिया गया एक क्लास था जो 26 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया था।
खान सर- नाम को लेकर विवाद
खान सर किसी परिचय के मोहताज नहीं है वह भारत के बेहतरीन टीचरों में से एक है। उनके पढ़ाने का स्टाइल काफी लाजवाब है वह कठिन से कठिन विषय को सरल रूप में छात्रों के सामने इस तरह प्रस्तुत करते हैं कि एक बार में ही कठिन से कठिन विषय भी समझ में आ जाए।
उनके यूट्यूब चैनल पर 1 साल में एक करोड़ से भी अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं लेकिन उनके नाम को लेकर कुछ लोगों को परेशानी है यह स्टूडेंट नहीं है यह बाहर के लोग हैं जो सवाल उठाते हैं कि कौन है कहां खान सर , क्या है उसकी मजहब? लेकिन छात्र कभी भी नहीं चाहा की उनका नाम क्या है ? कौन है वह ? क्या है उनका पर्सनल लाइफ? केवल वह जानते हैं कि वह एक बेहतरीन, अच्छे गुरू है ।
खान सर मई 2021 में मुस्लिम धर्म के बारे में बात करने के लिए समाचार में दिखाई दिए। विरोध में मुस्लिम जनसमूह ने ट्विटर पर हैशटैग #reportonkhansir चलाया। बाद में सवाल उठाया गया कि उनका नाम खान सर नहीं बल्कि अमित सिंह था. फिर उन्हें और एक नाम दिया गया वह था फैजल खान। इन सभी नामों के वजह से बहुत सारे लोग कंफ्यूज हो गए कि वह कौन है? क्या है उनका असली नाम क्या है उनकी जाति, धर्म. ऐसे नामों को लेकर विवाद सृष्टि होने लगा।
इन विवादों को लेकर खान सर ने भी मीडिया से मुलाकात की वहां भी वह अपना वास्तविक नाम उजागर नहीं किए कहां की मेरे स्टूडेंट मुझे खान सर बोलकर ही बुलाते हैं , नाम में क्या रखा है.
बात भी सही है हम किसी भी व्यक्ति की नाम और धर्म को लेकर वह व्यक्ति कैसा है ऐसे जज नहीं करना चाहिए. बड़े-बड़े साधु संतों ने भी बह गए हैं कि –
जाति न पूछो साधु की
पूछ लीजिए ज्ञान
मोल करो तलवार की
पड़ी रहने दो म्यान
हमें उनके काम को देखना चाहिए ना कि उनके नाम – एक व्यक्ति की पहचान उसकी कर्मों से होती है ना कि उसके नाम – ऐसे तो कहीं व्यक्ति घूमते हैं लेकर प्रभु की फ्री राम नाम.
खान सर की गर्लफ्रेंड तथा पत्नी
हम आपको यह जानकारी दे दे की खान सर की कोई गर्लफ्रेंड फिलहाल में नहीं है, उनकी सगाई हो चुकी है वह May 2020 शादी कर लेते लेकिन कोरोना महामारी (covid-19) तथा लॉकडाउन के वजह से अभी तक शादी नहीं कर पाए है। खान सर कहते हैं कि मेरे स्टूडेंट मेरे शादी में ना आ पाए तो वह शादी क्या शादी, इसलिए वह अपने marriage को आगे बढ़ा दिए हैं। वर्तमान उनकी शादी की सटीक तारीख नहीं मिल पाई है। कहा जाता है जिनके साथ उनकी शादी होने वाली है वह एक डॉक्टर है और बनारस के हिंदू कॉलेज में पढ़ाती है।
खांचार से जुड़ी कुछ रोचक तथ्य (Some Facts About KHAN SIR in Hindi)
- Khan sir दिसंबर 1992 को एक मध्यम वित्तीय परिवार में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में जन्मे हुए थे.
- छात्रों के हक में लड़ने हेतु कॉलेज समय वह तीन बार गिरफ्तार हो चुके हैं.
- पेश मे वह एक टीचर है जो लोगों को gs पढ़ाते हैं और मानचित्र विशेषज्ञ है।
- Khan sir अपने अद्भुत पढ़ाने के अंदाज में अनेक छात्रों के चाहते हैं। अपने पढ़ाने के अंदाज उन्हें अन्य टीचरों से अलग करता है।
- वह उत्तर प्रदेश में जन्म हुए थे लेकिन उनके कार्य जीवी बिहार के पटना में शुरू की।
- अंसार पहले एक आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे लेकिन अच्छी फिटनेस ना होने के वजह से उनकी सपना पूरा नहीं हो पाया। उनके पिता उनके भाई आर्मी ऑफिसर रहे हैं।
- खान सर के एक यूट्यूब चैनल है जो वह 25 अप्रैल 2019 को शुरू किए थे, उस यूट्यूब चैनल का नाम है – Khan GS Research Centra जहां अभी 18.1M से भी अधिक सब्सक्राइबर है. और चैनल में 350 से भी अधिक वीडियो है.
- उनकी फिजिकल तथ्यों के बारे में जाने दो, वह कभी स्मोक नहीं करते ना शराब पीते हैं।
- वह काफी अच्छे और दयालु स्वभाव के व्यक्ति है, गरीब लोगों को सहायता करने में कभी पीछे नहीं हटते। हमेशा स्टूडेंट के हक के लिए आगे खड़े रहते हैं.
- उनका सबसे बड़ा कोचिंग सेंटर है पटना में जिसका नाम है ” Khan GS Research Centra ” .
- खान सर अच्छे वेल्डिंग करना जानते हैं। वह अपने कोचिंग की बहुत सारी चेयर और टेबल की वेल्डिंग किए हैं।
- वह हमेशा करंट न्यूज़ और ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में बात करते रहते हैं।
- उनकी शादी एक डॉक्टर से होने वाली थी लेकिन कोविड-19 के वजह से अभी तक नहीं हो पाई है। उनकी होने वाली पत्नी एक डॉक्टर है जो बनारस के हिंदू कॉलेज में पढ़ाती है।
- उनके नाम को लेकर कई मतभेद है. कई लोग उन्हें फैजल कहान बोलते हैं तो कहीं लोग उन्हें अमित सिंह नाम से जानते हैं. लेकिन वह स्टूडेंट के लिए केवल खान सार है
- खान सर पढ़ाने के अलावा बहुत सारी किताबें भी लिखते हैं . उन्होंने कॉरेंटे सियार और जीके के ऊपर उर्दू में कई किताबें लिखी है. वह अपनी किताबें अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू में पब्लिश करते हैं.
- उनके धर्म और नाम को लेकर बहुत बार लोग सवाल उठाए हैं। वह पहले अपने आप को एक टीचर मानते हैं। टीचर का ना कोई धर्म होता है ना कोई मजहब ।
- बिहार में जब किसी को रक्त की जरूरत होती है, तब खान सर भी उनकी मदद करते हैं। वह अपने स्टूडेंट के जरिए कई लोगों को रक्तदान करते हैं।
- उनका एक यूट्यूब चैनल है जहां वह करंट अफेयर और नॉलेजेबल वीडियो अपलोड करते हैं। उनका वीडियो का इंतजार बहुत लोग की होती है। उनका हर एक यूट्यूब वीडियो मिलियंस वीडियोस जाती है। उनका जेल के बारे में समझाने वाला वीडियो आज 5 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
- वह ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन भी कोचिंग देते हैं। उनका एक प्ले स्टोर ऐप्स है जहां वह बहुत सारे विषय में पढ़ाते हैं। दूसरों की तुलना में उनकी पढ़ाने का फीस बहुत कम होती है।
- वह पुरे एक एक सब्जेक्ट का बहुत कम फीस चार्ज करते हैं। वह 200 के 300 के बीच अपनी पूरी एक सब्जेक्ट की फीस लेते हैं।
अंतिम शब्द
आशा करता हूं आपको खान सर के बारे में यह जानकारी मददगार साबित हुई होगी. यदि आप उनके बारे में (Biography of Khan sir in Hindi) कुछ जानते हैं तो कमेंट करके जरूर बताइएगा। ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे दूसरी पोस्ट को भी जरूर पढ़ें साथ ही अपने परिवार और दोस्तों को शेयर करना ना भूले।
FAQ
खान सर का जन्म कब हुआ था
उनका जन्म दिसंबर 1992 में उत्तर प्रदेश में हुआ था.
खान सर को कब पुलिस गिरफ्तार करी थी.
जब वो कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. तब्बू स्टूडेंट के हक में आवाज उठाए थे. उसी कॉलेज के पढ़ाई के दौरान उन्हें तीन बार कटघरे में खड़ा होना पड़ा था.
खान सर गर्लफ्रेंड का नाम क्या है
वर्तमान उनका कोई गर्लफ्रेंड नहीं है? उनका सगाई हो चुकी है. कहा जाता है कि उनके साथ जिसकी शादी होगी वह एक डॉक्टर है. बनारस की हिंदू कॉलेज में पढ़ाती है.
0 Comments