जाकिर खान से जुड़े 25 रोचक तथ्य | Facts About Zakir Khan

क्या आप जाकिर खान की जीवन से जुड़ी हुई कुछ आश्चर्यजनक तथ्य (Fact about Zakir Khan) जानना चाहते हैं? यह आप के लिए है। तो आइए जानते हैं भारत के फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान के बारे में।
Top 5 fact About Zakir Khan In Hindi in Hindi
• legendary stand up comedian जाकिर खान
• जाकिर खान सख्त लौंडा के नाम पर भी जाने जाते हैं
• जाकिर खान वेब सीरीज “CHACHA VIDHAYAK HAIN HUMARA” मैं काम कर चुके हैं
• जाकिर स्टैंड अप कॉमेडियन के साथ साथ एक कवि ( Poeter ) भी है जो अच्छे कविता के साथ शायरी लिखते हैं।
• जाकिर खान एक मंच कलाकार है जो यूट्यूब से ज्यादा अपने स्टेज परफॉर्मेंस के ऊपर अधिक ध्यान देते हैं।

संक्षिप्त परिचय ( Bio )
जन्मदिन: 20 अगस्त 1987
उम्र: 34 साल, 34 साल के पुरुष
सूर्य राशि: सिंह में
जन्म: इंदौर, मध्य प्रदेश, भारत
प्रसिद्ध के रूप में: स्टैंड-अप कॉमेडियन, YouTuber
नागरिकता – भारतीय
धर्म – इस्लाम
ऊंचाई: 5’7″ (170 सेमी), 5’7″
परिवार
पिता : इस्माइल खान
माता : कुलसुम खान
भाई-बहन: अरबाज खान, जीशान खान
शहर: इंदौर, भारत
Zakir Khan Amazing Facts in Hindi
• जाकिर कहानी का जन्म 20 अगस्त 1987 मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था। इंदर के होने के बावजूद ज्यादातर समय वह दिल्ली में ही रहे हैं।
• जाकिर की पिता इस्माइल खान जो St. Raphael School मैं एक म्यूजिक शिक्षक थे। उनके पिताजी जाकिर के स्टैंड अप कॉमेडी के हमेशा सपोर्ट में रहे थे। जाकिर के माता जी का नाम कुलसुम खान है ।
• जाकिर खान एक म्यूजिकल बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करते हैं। वह काफी अच्छे सितार बजाते हैं।
• जाकिर खान अपने स्कूल की पढ़ाई Paul Higher Secondary School, indore से पूरी की थी।
• जाकिर सितार से डिप्लोमा भी किया हुआ है। जाकिर अपने पिता और अपने दादा से म्यूजिक सीखे थे।
• जाकिर खान पढ़ाई में इतने अच्छे नहीं थे । वह अपने कॉलेज छोड़ दिए थे जब इस बारे में उन्हें पूछा गया-
” यार कॉलेज में रहने का कोई मतलब नहीं था. क्लासेस हम अटेंड करते नहीं थे, और डिग्री से ज्यादा अपनी खुशियों से प्यार था.”
• जाकिर खान बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे नहीं थे। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने रेडियो निर्माता बनने का फैसला किया। वह अपने सपने पूरा करने के लिए 2008 मे इंदौर से दिल्ली आ गए थे वहां ARSL पर Radio jockey की पढ़ाई की इसके बाद वह जयपुर चले गए । उनके पास कोई जॉब नहीं था, बहुत जॉब के लिए काफी जगह भटकते रहे। जाकिर खान अपने शुरुआती करियर में काफी संघर्ष करें।
• जाकिर जयपुर से फिर से दिल्ली आ गए उनके पास कोई जॉब नहीं था इसलिए वह पैसों के लिए सितार बजा के पैसा कमाने लगे इसके साथ भोग कॉमेडी करना भी शुरू कर दी
• जाकिर खान कैरियर का शुरू एचटी मीडिया लिमिटेड में एक कॉपीराइटर एंड मैन रिसर्चर के रूप में काम किया था। वहां वह 4 साल तक काम किए थे।
• एक इंटरव्यू में जाकिर खान बताए थे कि उनके पहले शो में सिर्फ 2 मिनट के अंदर ही स्टेज से उतर जाने के लिए कहा दिया था ।
• 2012 में जाकिर ने कॉमेडी सेंट्रल के द्वारा आयोजित शो “India’s Best Stand-up Comedian” जीता था । इसके तुरंत बाद, उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी।
• 2015 में, उन्हें प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन तन्मय भट और गुरसिमरन खंबा द्वारा ‘ऑन एयर विद एआईबी’ लिखने और सह-होस्ट करने का अनुरोध किया गया था।
• जाकिर खान amazon Prime सीरीज “CHACHA VIDHAYAK HAIN HUMARA” काम कर चुके हैं । उस सीरीज में वह रानी नाम का कैरेक्टर निभाई है।
• Amszon Prime Video की COMIVSTAAN season 2 में वह जॉर्ज के रूप में भी बिक चुके हैं।
• जाकिर खान “सख्त लौंडा” के नाम पर भी जाने जाते हैं यह टाइटल एक ऐसे व्यक्ति की पहचान कराता है जो कभी लड़की को देखकर पिघलता नहीं। अपने आप पर इतना कंट्रोल होता है कि लड़कियों के सामने कभी पिघलता नहीं।
• जाकिर की कॉमेडी अंदाज को NDTV Prime ने भी काफी सराहा है।
• एक दिन ऐसा था जाकिर खान के जीवन के आगे संघर्ष का पहाड़ खड़ा था। एक टाइम उनके जरूरत के समय 500 रुपया भी नहीं था।
• लेकिन आज जाकिर को केवल भारत में ही नहीं फिलीपींस, सिंगापुर, मलेशिया पर भी प्रभाव कर चुके हैं उनके फैन भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में स्थित है।
INCOME
जाकिर खान की कमाई के स्रोत निर्भर करती है यूट्यूब और स्टेज परफॉर्मेंस से । 2021 में जाकिर खान की अनुमानित कुल संपत्ति $ 1 मिलियन डॉलर है। भारतीय रुपीस में लगभग – ₹7 करोड़।
आशा करता हूं आपको जाकिर खान के बारे में कुछ अनोखे तथ्य जानने को मिली होगी। यदि आप जाकिर खान से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में बहुत कुछ जानते होंगे तो जरूर कॉमेंट करके बताइएगा.
2 Comments
Pintu · April 8, 2022 at 9:57 AM
Short mein bio detail Janna tha.. wo milgaya
Dakshya · June 4, 2022 at 8:21 AM
ऐसे ही प्यार बनाए रखें.