YouTube से जुड़े 42 बेहतरीन तथ्य | FACTs about YouTube in HINDI

Published by Pintu on

Youtube fact photo

Helo दोस्तों, आज यह आर्टिकल में जानेंगे कुछ facts about YouTube in Hindi के बारे में. आज यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा Video Search Engine प्लेटफार्म है.

किसी भी quarry या इंटरटेनमेंट आदि वीडियो माध्यम से जानने के लिए लोग ज्यादातर यूट्यूब का उपयोग करते हैं.  सर्च इंजन के रूप में यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजिन है। तो चलिए दोस्तों जानते हैं यूट्यूब से जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारे में.

यूट्यूब 1 दिन में कितने रुपए कमाता है, यूट्यूब किन किन देशों में बैन है?   यूट्यूब में सबसे पहले कौन सी वीडियो अपलोड की गई थी ?    यूट्यूब में अपलोड की गई आज तक का सबसे बड़ा वीडियो कौन सा है? क्या यूट्यूब से भी पैसे कमाया जा सकता है ? इसके बारे में पूरी डिटेल में इस आर्टिकल में जानेंगे ।

यह सभी प्रश्नों के बारे में जानना है तो यह आर्टिकल को ऑन तक जरूर पढ़ें। उम्मीद करता हूं आपको यहां यूट्यूब के बारे में कुछ रोचक तथ्य बाली छोटी सी आर्टिकल पसंद आएगी।

Top 10 Facts about YouTube in Hindi- यूट्यूब से जुड़े 10 दिलचस्प बातें.

1. YouTube का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में सन ब्रूनो नामक एक जगह पर स्थित है।


2. यूट्यूब को वैलेंटाइन डे के दिन यानी कि 14 फेब्रुवारी 2005 को तीन दोस्तों के द्वारा स्थापना की गई थी.


3. गूगल के बाद यूट्यूब इंटरनेट का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है.


4. गूगल ने YouTube को 9 अक्टूबर 2006 में खरीद लिया लगभग 1.65 अरब डॉलर देकर. यह भारतीय मुद्रा में करीब 10000 करोड रुपए होगी।


5. यूट्यूब में पहली बार वीडियो 23 अप्रैल 2005 में अपलोड किया गया था। सन डियागो अमेरिका के एक चिड़ियाघर की।


6. यूट्यूब में सबसे पहला वीडियो यूट्यूब के एक संस्थापक ने डाला था. Jawed नामक यूट्यूब चैनल पर “Me at the zoo” नाम  से 19sec का एक वीडियो अपलोड कियााा गया .था

youtube first video


7. 10 हजार सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूबर के लिए दुनिया में 10 ऐसे शहर है जहां उन्हें वीडियो बनाने के लिए सुविधाएं दी गई है। इस जगह को कहा जाता है “यूट्यूब स्पेस” । यहां बहुत सारी सुविधाएं दी गई है जिसे आसानी से आप वीडियो बना सकते हैं। हमारे देश में मुंबई में है यूट्यूब स्पेस । यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त है.


8. अमेरिका के अलावा सऊदी अरब में सबसे अधिक यूट्यूब Viewers है।  क्योंकि सऊदी अरब में टि्वटर, फेसबुक और TV प्रतिबंध है लेकिन YouTube अप्रतिबंध है।


9. यूट्यूब में सबसे ज्यादा विषय सर्च करने में आता है – Songs


10. यूट्यूब में सबसे लंबा वीडियो 571 घंटे 1 मिनट 41 सेकंड का है. यदि इसे बैठ कर देखोगे तो आपको लगभग 23 दिन से अधिक समय लग जाएगा.

यूट्यूब से जुड़े 30 रोचक तथ्य – Facts About YouTube in Hindi.

• दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन YouTube है। गूगल के बाद यह दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा visit करने वाला उस साइट है।

• यूट्यूब को तीन दोस्त Chadhurley, jawedkarim, steve chain ने मिलकर बनाया था.

• वर्तमान के समय यूट्यूब में 2.6 बिलियन एक्टिव यूजर्स है।

• हर दिन लोग 1 बिलियन घंटे यूट्यूब वीडियो देखने में बिताते हैं. फेसबुक और नेटफ्लिक्स की वीडियो को मिलाकर भी यूट्यूब की वॉच टाइम अधिक होती हैं।

• हर 1 मिनट में यूट्यूब में 500 घंटे से अधिक  के वीडियो अपलोड किए जाते हैं।

• यूट्यूब में देखे जाने वाला 70% Views मोबाइल डिवाइस से देखा जाता है.

• आप यूट्यूब को कूल 80 अलग-अलग भाषाओं में नेविगेट कर सकते हैं। 88 अधिक देश में लोग देख सकते हैं.

• यूट्यूब चैनल बनाने में दुनिया की पहले नेता थे ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर। उन्होंने 2007 में अपने यूट्यूब चैनल बनाएं थे।

• यूट्यूब पर अभी तक सबसे अधिक बार देखे जाने वाला वीडियो है “Despacito” जो लुईस फोंसी और डैडी यांकी  द्वारा बनाई गई एक म्यूजिक वीडियो है।

• “Despacito ” 7.8 बिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है। यह यूट्यूब पर सबसे अधिक बार देखे जाने वाला वीडियो है.

• यूट्यूब में स्ट्रीमिंग की शुरुआत 2012 में हुई थी. यह स्ट्रीमिंग अमेरिकी राष्ट्रपति  की थी जो उनकी एक डिबेट को किया गया था.

• अभी के समय दुनिया का सबसे बड़ा युटुब चैनल T-Series है। जहां 218 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है.

•  Bing और Yahoo की सर्च की तुलना में YouTube सर्च अधिक है।

• यूट्यूब पर सबसे अधिक सर्च करने वाला सवाल है “How to Kiss” . हे भगवान कैसा कैसा सवाल सर्च करते हैं लोग। दूसरी सबसे अधिक सर्च करने वाला सवाल है टाई कैसे बांधे.

• यूट्यूब मैं यूजर की संख्या एक अरब से भी अधिक है जो इंटरनेट का लगभग एक तिहाई हिस्सा है।

• यूट्यूब में 2009 से HD Videos दिखाना शुरू किया. एचडी क्वालिटी वीडियो फीचर्स नवंबर 2009 से पूरी दुनिया में रोल आउट हुआ.

• यूट्यूब पर सबसे पुराना वीडियो साल 1894 का है. यहां दो बिल्ली को बॉक्सिंग करते हुए दिखाया गया है.


• गूगल विश्व की सबसे बड़ी विज्ञापन कंपनी है. यूट्यूब में मोनेटाइजेशन शुरू करने के लिए गूगल को ज्यादा समय नहीं लगा था.  यूट्यूब पर  पहला विज्ञापन अगस्त 2007 में प्रसारित किया गया था.  यूट्यूब को खरीदने के 11 महीने के अंदर ही मुद्रीकरण शुरू हो गया था।


• आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के अधिकतम यूट्यूबर भारत से है।


• पहले यूट्यूब को ज्यादातर कंप्यूटर या डेक्सटॉप से देखा जाता था. लेकिन आज के समय यूट्यूब पर करीब आधे से ज्यादा Views मोबाइल से आते हैं।


• ज्यादातर लोग मोबाइल से यूट्यूब वीडियो देखते हैं और यूट्यूब में 500,000,000 से भी अधिक मोबाइल Users हैं।


• यदि आप एक यूट्यूबर है और यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं तो यह fact आपके लिए है। 25% दर्शक वीडियो देखने के 10 सेकेंड के अंदर ही छोड़ कर चले जाते हैं. यदि किसी को वीडियो अच्छा नहीं लगा तो वह वीडियो को 10 सेकेंड के अंदर ही Skip करके दूसरी वीडियो देखने चला जाता है।


• इसलिए यूट्यूब अपनी ज्यादातर विज्ञापन वीडियो शुरू होने से पहले दिखाती है.


• आपको तो पता है Gangnam Style वीडियो ही पहला ऐसा वीडियो था जो कि यूट्यूब में एक बिलियंस फ्यूज बार किया था. अभी यूट्यूब में ऐसे 100 से भी ज्यादा वीडियो है जो 1 बिलियन से भी अधिक फ्यूज  है.

• क्या आपको पता है सबसे कम समय में एक बिलियंस यूज होने वाला वीडियो कौन सा है.  अमेरिका की एक सिंगर Adele के द्वारा 6 साल पहले Hello नामक एक गीत अपलोड की गई थी जो केवल 87 दिन के अंदर ही 1 बिलियन Views प्राप्त की थी.

• 2014 के फेमस युटुब स्टार Grumpy Cat यूट्यूब में सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं. वे एक ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस है.


• क्या आपको पता है यूट्यूब हर साल एप्रिल फूल के दिन अपने लाखों यूजर के साथ Prank करती है.


• क्या आपको पता है आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं. आप वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं.

YouTube की 1 दिन की कमाई कितनी है?

साल 2019 के अनुसार YouTube की अनुमानित 1 दिन की कमाई 4.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर है. यूट्यूब Google का ही एक प्रोडक्ट है, यूट्यूब को पॉपुलर होते हुए देख 2006 में गूगल इसको 1.65 billion-dollar में खरीद लिया। इसकी रेवेन्यू विज्ञापन से ही आती है।

2021 में यूट्यूब करीब 2,884.5 crores USD की कमाई की थी। यह कितने रुपए होगा आप इसे इंडियन रुपीस में कन्वर्ट कर सकते हैं।

क्या YouTube से भी पैसा कमाया जा सकता है.

जी हां दोस्तों ऐसे बहुत सारे YouTuber है, जो यूट्यूब में अपनी चैनल के माध्यम से कमाई कर रहे हैं। अच्छे कंटेंट बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करके गूगल ऐडसेंस के माध्यम से पैसे कमाया जा सकता है। इसके अलावा और भी बहुत सारे तरीके हैं जिसके जरिए यूट्यूब से कैसे कमाया जा सकता है।

YouTube से जुड़ी संक्षिप्त जानकारी (Table)

यूट्यूब की स्थापना14 फरवरी 2005
संस्थापकChadhurley, jawedkarim, steve chain
यूट्यूब की प्रथम वीडियोme at the zoo
यूट्यूब की वर्तमान मालिकगूगल
गूगल ने यूट्यूब को खरीदा-2006 में (1.65 billion dollar)
मुख्यालयसैन ब्रूनो, केलिफोर्निया (USA)
सीईओ (CEO)Susan Wojcicki (फ़रवरी 2014 से)

दुनिया के 5 लोकप्रिय इंडिविजुअल यूट्यूबर

• Pewdiepie दुनिया के सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर में से एक है। टी सीरीज के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर उनके चैनल का है।


• दुनिया की सबसे लोकप्रिय यूट्यूब पर में दूसरे नंबर पर आते हैं Jimmy Donaldson जिसे हम MrBeast के नाम से जानते हैं।


• अगले नंबर पर आती है Like Nastya जो केवल 8 साल की एक बच्ची है। जिनकी की यूट्यूब चैनल पर 91 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइब और है।


• चौथे नंबर पर आते हैं जस्टिन बीबर जो लोकप्रिय सिंगर है. इनके चैनल पर करीब 68 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है.

भारत के 5 लोकप्रिय इंडिविजुअल यूट्यूबर

• भारत के टॉप इंडिविजुअल यूट्यूब में सबसे पहला नाम आता है CarryMinati का . उनका एक रोस्टिंग चैनल है जहां 36 मिलियंस से भी अधिक सब्सक्राइबर है. बहुत लोगों को उनकी नई वीडियो आने के इंतजार रहती है.


भुवन बम वॉइस वीडियो बनाते हैं. यह खुद ही एक्टिंग से लेकर राइटिंग तक की काम अकेले करते हैं. उनके चैनल पर 25 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है.


• अगले नंबर पर आते हैं आशीष चंचलानी . वह कॉमेडी और वाइंस वीडियो बनाते हैं. वह एक YouTuber के साथ अच्छे एक्टर भी है. उनके चैनल पर उनके चैनल पर 28 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है.


अमित भड़ाना यूट्यूब चैनल पर करीब 26 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है. अपने देसी अंदाज और अतरंगी शायरी के लिए काफी फेमस है. छोटे से बड़े तक सभी लोग उनके वीडियो देखना पसंद करते हैं.


• गौरव चौधरी भारत के सबसे लोकप्रिय Tach यूट्यूबर है. वह अपने चैनल पर मोबाइल अनबॉक्सिंग, प्रोडक्ट रिव्यू आदि वीडियो अपलोड करते हैं. फिलहाल उनके चैनल पर 5 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है.


• निशा मधुलिका एक प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यूट्यूबर है. एक कुकिंग चैनल चलाती है जहां अच्छे-अच्छे कुकिंग के वीडियो अपलोड किया जाता है.

अंतिम शब्द

आशा करता हूं दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी. यदि आपको यूट्यूब के बारे में और कोई जानकारी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा जैसे हम आपकी दी गई जानकारी को आर्टिकल में जोड़ सकें। आपकी विचारों को सम्मान के साथ हमारे कमेंट सेक्शन में स्वागत करते हैं।

दुनिया के First Youtuber कौन है

Jawed Karim

यूट्यूब के संस्थापक में से एक जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 को पहला वीडियो अपलोड करके दुनिया का पहला यूट्यूब पर बन गए थे

YouTube भारत में कब लांच हुआ थ

यूट्यूब को 2005 में ग्लोबल लॉन्च किया गया था उसके साथ भारत में लॉन्च हुआ था

यूट्यूब का स्थापना कब हुआ था

यूट्यूब के शुरुआती समय में एक डेटिंग साइट के रूप में डिजाइन किया गया था. इसलिए इसकी वैलेंटाइन डे केवैलेंटाइन डे के स्थापना वैलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी 2005 को तीन दोस्तों के द्वारा किया गया था.

google ने YouTube को कब खरीदा

गूगल ने यूट्यूब को 9 अक्टूबर 2006 में 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया.

Categories: AMAZING FACTS

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *