ट्रिगर्ड इंसान से जुड़े 20 रोचक तथ्य | Facts About Triggered Insaan
दोस्तों आज हम बात करेंगे भारत के सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर में से एक निश्चय मल्हान के बारे में। इन्हें ज्यादातर लोग Triggered Insaan के नाम पर जानते हैं जो अपने चैनल पर रोस्टिंग के साथ साथ फनी कमेंट्री वीडियो अपलोड करते हैं। निश्चय को लोग ट्रिगर्ड इंसान तथा Live Insaan के नाम पर जानते हैं, तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते हैं ट्रिगर्ड इंसान बायोग्राफी इन हिंदी
Triggered Insaan बारे में संक्षिप्त जीवन परिचय
- नाम – Triggered Insaan
- वास्तविक नाम – निश्चय मल्हान
- निक नेम – निश्चय, Live Insaan
- पेशा – YouTuber ( अपने यूट्यूब चैनल ‘Triggered Insaan, Live Insaan के लिए प्रसिद्ध )
- जन्म तिथि – 14 नवंबर 1995
- जन्म स्थान – दिल्ली
- उम्र – 25 year ( 2021 तक)
- गृहनगर – दिल्ली
- नागरिकता – भारतीय
- धर्म – हिंदू
- पिता- विनय मल्हान
- माता – डिंपल मल्हान
- भाई – अभिषेक मल्हान
- बहन – प्रेरणा मल्हान

facts about Triggered Insaan in Hindi
• Triggered Insaan उर्फ निश्चय मल्हान (14 नवंबर 1995 को जन्म) एक लोकप्रिय भारतीय YouTuber है। वह अपने रिएक्शन, कमेंट्री और रोस्ट वीडियो के लिए प्रसिद्ध हैं। वर्तमान में, उनके चैनल के 13.2 मिलियन से अधिक SUBSCRIBER हैं।
• Triggered Insaan 2017 से 2020 तक टोटल वीडियो 4 साल के अंदर 350 से भी ऊपर अपलोड कर दी है अपने चैनल पर।
• निश्चय मल्हान के “Triggered Insaan” के अलावा उनका और एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम है “Live Insaan” लेकिन इसके जहां वह गेम खेलते हैं उसके साथ-साथ फनी गेमिंग वीडियो भी अपलोड करना है । रुको रुको इसके अलावा भी और एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम- “Nischay Malhan” जहां पर वह 30 video डाल चुके हैं I
• निश्चय मल्हन के परिवार में देखा जाए तो यूट्यूबर ही यूट्यूबर भरे पड़े हैं । भाई का बहन का इसके अलावा उनके मां का भी एक यूट्यूब चैनल है बस उनके पिताजी को छोड़कर सभी का एक-एक यूट्यूब चैनल है । निश्चय के पिताजी भी निश्चय के भेजो बनाने में काफी मदद करते हैं ।
निश्चय माताजी “Dimple’s Kitchen” नामों की युटुब चैनल चलाते हैं जिसमें कुकिंग वीडियो अपलोड करते हैं।
निश्चय की बहन प्रेरणा मल्हान जो “Wanderers Hub “नामक एक युटुब चैनल चलाते हैं जहां ट्रैवलिंग और फूड एक्सपीरियंस वाले वीडियो अपलोड करते हैं।
निश्चय के छोटे भाई अभिषेक मल्हान जो अपने “Fukra Insaan” मे काफी अच्छे-अच्छे वीडियो अपलोड करते हैं और अपनी गेमिंग चैनल “Fukra Insaan Live” में लाइव स्ट्रीम और अच्छी फनी वीडियो अपलोड करते हैं ।
• निश्चय मलाड बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे रहे हैं। वह अपनी क्लास के टॉपर भी रहे हैं ।
• Triggered Insaan भारत के टॉप फाइव मोस्ट पॉपुलर रोस्टर में से एक है जो उन्हें काफी प्यार करते हैं। छोटे से बड़े तक निश्चय के वीडियो को काफी पसंद करते हैं। ज्यादातर रोस्टर किसी भी रोस्ट वीडियो में ऐसी ऐसी शब्द व्यवहार करते हैं जो परिवार के सामने देखने में थोड़ा झिझक महसूस होती लेकिन ट्रिगर्ड इंसान की रोस्टर वीडियो आप बेझिझक किसी के भी सामने तथा परिवार के सामने आराम से देख सकते हैं।
• वो पहले अपने कॉलेज की प्रोजेक्ट को वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते थे।
0 Comments