हर्ष बेनीवाल से जुड़े 20 रोचक तथ्य | Amazing Facts About Harsh beniwal
हर्ष बेनीवाल अपने यूट्यूब चैनल के लिए मशहूर हैं। हर्ष बेनीवाल की हाइट 5 फीट 5 इंच है और उनका वजन 65 किलो है। वह एक यूट्यूबर के साथ-साथ एक एक्टर है जो बॉलीवुड की मूवी में भी देख चुके हैं । अपने बेस्ट एक्टिंग के वजह से वह काफी वेब सीरीज में भी देख चुके हैं।
• हर्ष बेनीवाल के 2 यूट्यूब चैनल है एक है “Harsh beniwal” और दूसरा है Harsh Beniwal 2.O जहां वह अपने दोस्त के साथ गेम खेलते हैं । Shonty और Poplu इन दो कैरेक्टर काफी पॉपुलर है।
• हर्ष बेनीवाल के Favorite यूट्यूबर के लिस्ट में “Round2hell” सबसे ऊपर आते हैं।
संक्षिप्त जीवन परिचय
असली नाम हर्ष बेनीवाल ( Harsh beniwal )
निक नेम – हर्षु (Harshu)
पेशा) – Youtuber, अभिनेता
जन्म तिथि – 13 फरवरी 1996
उम्र – (2021 में) 25 साल,
जन्म स्थान – दिल्ली, भारत
गृहनगर – दिल्ली, भारत
राष्ट्रीयता – भारतीय
विद्यालय – महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल
कॉलेज Vivekananda Institute of Professional Studies
धर्म – हिंदू
शौक – जिम करना, फिल्में देखना, अभिनय करना, यात्रा करना
Top Harsh beniwal
• हर्ष बेनीवाल भारत के एक जाने-माने यूट्यूबर जो अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो अपलोड करते हैं । का जन्म 13 फरवरी 1996 दिल्ली में हुआ था। हर्ष बेनीवाल यूट्यूबर के साथ-साथ एक एक्टर भी है।
• हर्ष ने श्री अरबिंदो कॉलेज, नई दिल्ली से कंप्यूटर एप्लीकेशन (B.C.A) में Graduation की पढ़ाई पूरी की।
• हर्ष बेनीवाल 2013 में अपने कैरियर की शुरुआत इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर किए वहां फनी कॉमेडी वीडियो और वाइन बनाते थे और लोगों को अच्छे अच्छे क्वालिटी कांटेक्ट देते थे और इंस्टाग्राम पर शेयर भी करते थे इसलिए लोग उन्हें काफी प्यार देने लगे।
• हर्ष बेनीवाल के वीडियो बनाने को लेकर पहले से ही उनके परिवार काफी Supportive रहे हैं।
• उन्हें ही पाप और अंडरग्राउंड रैप सॉन्ग सुनना बहुत पसंद है।
• हर्ष यदि यूट्यूबर नहीं होते तो वह जरूर एक रेपुटेड जॉब करते या फिर डांसर होती ।
• हॉर्स कहते हैं कि लाइफ में कभी भी किसी को आंख बंद कर के भरोसा करके सारी बात शेयर नहीं करना चाहिए। एक बार उनके साथ भी ऐसा हो चुका है इसलिए वह बात कहे थे हर्ष बेनीवाल।
• हर्ष बेनीवाल को Sports Car बहुत शौक है।
• लोगों को बहुत सारी चीज फेवरेट होती है लेकिन आपको पता है हर्ष बेनीवाल का फेवरेट डायलॉग क्या है ? उनका फेवरेट डायलॉग है अपनी पूरी Aish है जेब में रखा Cash है” ।
• हर्ष बेनीवाल “India Forums” नामक यूट्यूब चैनल के इंटरव्यू में कहे है कि वह अपने उम्र से भी ज्यादा लड़कियों के साथ डेट पर जा चुके हैं। उनके उम्र से 2 और 4 साल की लड़कियों के साथ जा चुके हैं।
• Harsh को कॉलेज समय से ही एक्टिंग करने का बहुत शौक था उस समय हर्ष डबिंग वीडियो बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते थे। लोग भी वीडियो काफी पसंद करने लगे।
• हर साल 2017 में अपना सबसे पहला वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था वीडियो पर 19 या 20 लाइक आए थे।
• हर्ष को IWMBuzz और MTV india ने “Rising Star of the year 2019 “ अवार्ड से सम्मानित किया था।
किसी भी युद्ध की इनकम स्रोत बहुत सारे फैक्टर पर निर्भर करती है जैसे कि ऐडसेंस ब्रांड प्रमोशन आदि इसलिए किसी भी युवर की सटीक इनकम बताना थोड़ा मुश्किल होता है।
Harsh beniwal INCOME
2021 तक हर्ष बेनीवाल की कुल संपत्ति है 2 मिलियन डॉलर जो भारतीय रुपया में 10 करोड़ हो जाएगा। महीने के हर्ष को 18 से 20 लाख तक इनकम हो जाती है। साला ना देखे तो एक से दो करोड़ रूपया यूट्यूब आदि से कम आते हैं।
आशा करते हैं कि आपको हर्ष बेनीवाल के बारे में कुछ अनोखे चैट जानने को मिली होगी। यदि उनके बारे में आप और कुछ जानते हैं तो कमेंट करके जरूर बताइएगा।
0 Comments