Top 20 Facts About Dhindora web Series in Hindi | ढिंढोरा वेब सीरीज से जुड़े 20 रोचक तथ्य

Published by Dakshya on

BB ki Vines– भुवन बाम को कौन नहीं जानता । आज  भारत के बड़े-बड़े यूट्यूबर में से गिने जाने वाले क्रिएटर में एक है भुवन बम । भारत की एक बंदा जो घर की एक कमरे से अपना यूट्यूब करियर की शुरुआत की थी सेल्फी कैमरे से वीडियो बनाकर, इतने सारे कैरेक्टर खुद प्ले करके  आज यहां तक आया है। यह सब के लिए गर्व की बात है। आज हम कुछ Facts About Dhindora web Series के बारे में जानेंगे । ढिंढोरा में  काम किए अभिनेताओं के बारे में जानेंगे।

Amazing facts About Dhindora web Series in Hindi.

• ढिंढोरा यह एक यूट्यूब चैनल “BB KI VINES” में प्रसारित की जाने वाली वेब सीरीज है जो इस सीरीज का हर एपिसोड गुरुवार को पब्लिश की जाती है। 

• ढिंढोरा वेब सीरीज का ट्रेलर 5 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। अभी तक यह ट्रेलर को 30 मिलियन लोग देख चुके हैं । इस सीरीज का फर्स्ट एपिसोड 14 अक्टूबर 2021 गुरुवार महा नवमी (दशहरा के पहले दिन) के दिन रिलीज किया गया था।  ढिंढोरा वेब सीरीज के कूल 8 एपिसोड आने वाला है। 

• ढिंढोरा वेब सीरीज की फर्स्ट एपिसोड (lag gayi) लगातार चार दिन तक ट्रेंडिंग पेज पर नंबर वन पर था । 

• भुवन बाम अपने यूट्यूब चैनल खोलने के समय से ही उनका एक सपना था कि वह एक वेब सीरीज बनाएंगे जहां वह खुद ही सारे किरदारों को निभाएंगे। आज वह सपना ढिंढोरा नामक वेब सीरीज से पूरा हुआ । 

• ढिंढोरा वेब सीरीज बनाने का काम 2017 से ही शुरू हो गया था । उस समय से ही इस सीरीज की बनाने का प्लानिंग और कहानी लिखना शुरू हो गया था। 

• भुवन बाम के लिए यह सीरीज काफी चैलेंजिंग रही है। वह 42 दिन तक लगातार इस सीरीज की शूट किए थे। 

• ढिंढोरा वेब सीरीज में टीटू मामा का किरदार भुवन बाम का सबसे फेवरेट कैरेक्टर था। 

• भुवन बाम का मां का किरदार जानकी जी के किरदार के लिए तैयारी करना भुवन बाम और उनके टीम के लिए सबसे कठिन काम था। 

• इस ढिंढोरा सीरीज में आपको भारत के बड़े-बड़े युटुब क्रिएटर देखने को मिल जाएगी । कैरी मिनाती,  आशीष चंचलानी,  हर्ष बेनीवाल, राउंड टू हेल,  ट्रिगर्ड इंसान जैसे बड़े-बड़े यूट्यूबर इस वेब सीरीज की शूटिंग पर आए थे। सीरीज की कए गाने पर सभी लोग ने डांस और रोल किए हैं। 

• यहां ढिंढोरा वेब सीरीज को काफी लोग पसंद कर रहे हैं। इस सीरीज की IMDb रेटिंग है 10 में से 9.8 रेटिंग जो काफी अच्छी है। 

• भुवन बाम इस वेब सीरीज के अंदर 9 कैरेक्टर को अपना अभिनय से सराहा  है। खुद एक सीरियल की स्टोरी लिखे हैं डायलॉग भी खुद ही लिखे हैं और इस सीरीज में कुछ गाने लिखे और  गाए भी है 

•  इस वेब सीरीज को बनाने में काफी पैसे खर्च हुए हैं लेकिन अभी तक ऑफिशियल बजट की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार लगभग 30 करोड़ रुपिया इसको बनाने में लगी है। 

• 14 मार्च 2020 मे वरुण धवन की यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया था जहां पर वह भुवन बाम का इंटरव्यू ले रहे थे उस इंटरव्यू के लास्ट में भगवान ने वरुण को रिक्वेस्ट करके कहे थे कि- ” ऑन रिकॉर्ड बोलना चाहूंगा कि मेरी दिल की चाहत है कि वरुण भाई मेरी जो वेब सीरीज आने वाली है उसमें एक छोटा सा कैमियो करें” जवाब में वरुण धवन भी उस समय कहे थे “डेफिनेटली डॉन” ।शायद इससे मालूम पड़ता है की ढिंढोरा वेब सीरीज में वरुण धवन की भी कुछ झलक देखने को मिलेगा। 

• Youtube की CEO  Sunan Wojcicki भी ढिंढोरा की ट्रेलर देखकर उन्होंने एक ट्वीट करके कहा कि “Very excited to watch the new wep series #Dhindora from @Bhuvan Bam ” ।  ढिंढोरा वेब सीरीज देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे ।

ढिंढोरा वेब सीरीज

डायरेक्टर –    Himank Gaur 
प्रड्यूसर –      रोहित राज (Rohit Raj)
स्टोरी –         भुवन बम(Bhuvan Bam)
एडिटर –        ऋषभ मल्होत्रा (Rishanh Malhotra)
लिरिक्स –      भुवन बम (Bhuvan Bam)
सिंगर –          कैलाश खेर,  रेखा भरद्वाज, भुवन बम

VFX &DI –    After Studios

Dhindora web Series Cast


• भुवन बम – उनको तो  जानते हैं  उनके वाइंस वीडियो में जिस तरह से कई कैरेक्टर है उसी तरह यह सीरीज में भी उन्होंने काफी कैरेक्टर निभाया है। कूल 9 किरदार निभाया है । 

• गायत्री भारद्वाज – इस सीरीज में उनका नाम तारा है जो एक डॉक्टर  है और मजेदार बात यह है कि वह वास्तव में भी एक डॉक्टर है इसके साथ साथ एक एक्टर, सिंगर और मॉडल भी है। The Tiara queen भी है । साल 2019 के अंदर गायत्री ने लगभग 5 गाने पर काम किए थे.  PATOLA, CALL, LEVEL जैसी सुपरहिट गाने पर काम किए हैं। एक डॉक्टर के साथ साथ नेशनल लेवल फुटबॉल खिलाड़ी भी है .

• अनूप सोनी- इन्हें तो भारत के शायद सभी लोग जानते होंगे । अनूप सोनी एक फेमस टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल में होस्ट के तौर पर नजर आने वाले टीवी एक्टर है जो अपना एक अलग पहचान बनाए हैं। टीवी सीरियल के साथ-साथ बहुत सारे फिल्मों में भी वह काम कर चुके हैं। यहां ढिंढोरा में भी वह क्राइम पेट्रोल जेसी सेल्फ कैरेक्टर निभा रहे हैं।

• राजेश ताईलैंग (Rajesh Tailang) – इस सीरीज में वह प्रसाद नामक किरदार निभा रहे हैं। राजेश ताईलैंग एक इंडियन एक्टर है जो सिद्धार्थ फिल्म में अपना बेहतरीन एक्टिंग के लिए पूरी दुनिया की दर्शकों में खास जगह बना पाए हैं । 

• जीवशू अहलूवालिया (Jeevashu Ahluwalia)  एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन, लेखक, प्रस्तुतकर्ता और अभिनेता हैं। 2014 में रेडियो मिर्ची कॉमेडी का किंग प्रतियोगिता जीतने के बाद वह काफी लोकप्रिय हुए थे।

• बद्री चव्हाण (Badri Chavan) बद्री चव्हाण एक भारतीय अभिनेता और लेखक हैं। उन्हें TVF बैचलर्स (2016), स्ट्री (2018), और मलाल (2019) में देखि चुके हैं। ढिंढोरा में वह एक ऑटो वाले की किरदार में काम किए हैं।

• इश्तियाक खान ( ishtiyak Khan)  उन्हें फिल्म Anaarkali of Aarah में हिरामन तिवारी के रूप में उनकी भूमिका के लिए काफी लोकप्रिय है, साथ ही Chaurasia in Bharat, Jolly LLB में वासु, FryDay में सनी और अम्मा की बोली में मुन्ना की किरदार में दिख चुके हैं। ढिंढोरा सीरीज में वह बबलू जी के  Boss के किरदार में काम कर रहे हैं।

• अरुण कुशवाहा ( Arun Kushawah) अरुण कुशवाहा इस नाम के अलावा उन्हें छोटे मियां बोलकर काफी लोग जानते हैं। वहां एक अभिनेता लेखक और यूट्यूबर है उनका युटुब चैनल का नाम है “Chote Miyan” जहां अभी 1.17 मिलियंस स्क्राइवर है। ढिंढोरा में वह अंगूठी बाबा के रूप में काम कर रहे हैं। 

• देवराज पटेल (Devraj Patel ) देवराज पटेल एक स्टूडेंट है और ढिंढोरा में भी एक स्टूडेंट के रोल में काम किए हैं। उनका एक मीम BhaiDil see Bura Lagta hai से वह काफी फेमस हुए थे। 

• अंकुर पाठक (Ankur Pathak) अंकुर पाठक जो दीपक कुमार के नाम पर भी जाने जाते हैं जो ढिंढोरा में लॉटरी वाला के रूप में काम किए हैं। वह एक इंस्टाग्राम स्टार है ।

आशा करता हूं कि आपको एक ढिंढोरा के बारे में कुछ रोचक तथ्य और भिंडोरा सीरीज के अभिनेताओं के बारे में कुछ जानकारी मिली होगी


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *