CarryMinati [अजय नागर] से जुड़ी बेहतरीन तथ्य | CarryMinati facts, Age, GF & Net worth

अजय नागर भारत के सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर में से एक है। जो अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी रोस्ट वीडियो डालते हैं। वह एक भारतीय Legendary Roaster के साथ-साथ एक रैपर, अभिनेता, हास्य अभिनेता भी हैं। ज्यादातर वह अपने फैशनेबल आउटफिट और वीडियो क्लिप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। तो आइए जानते हैं CarryMinati Amazing facts in Hindi के बारे में।
Top 5 facts About CarryMinati in Hindi
• CarryMinati का वास्तविक नाम अजय नागर है।
• CarryMinati अपने यूट्यूब चैनल 2010 “SteaLThFeArzZ” नाम से बनाए थे जिनमें वह गेम प्ले, फुटबॉल ट्रिक्स, PC Tutorials अपलोड करते थे। अभी इस चैनल में कोई भी जो नहीं पब्लिक किया जा रहा है।
• “SteaLThFeArzZ” यूट्यूब चैनल बनाने के समय वह केवल 6th Class पढ़ रहे थे ।
• CarryMinati यूट्यूब चैनल भारत का पहला रोस्टिंग युटुब चैनल.
• अभी के समय Carry के दो यूट्यूब चैनल है । carryminati , CarryisLive

कैरी मिनाती के संक्षिप्त जीवन परिचय
नाम | अजय नागर ( Ajay Nagar ) |
निकनेम | केरी ( Carry ) |
जन्मदिन | 12 जून 1999 |
उम्र | 22 वर्ष ( 2021 तक ) |
जन्म स्थान | फरीदाबाद, हरियाणा ( भारत ) |
गृह नगर | फरीदाबाद, हरियाणा ( भारत) |
नागरिकता | भारतीय |
धर्म | हिंदू |
राशि | मिथुन राशि |
पिता | विवेक नागर |
माता | — |
भाई | यश नागर |
बहन | — |
पेशा | यूट्यूबर, रैपर, अभिनेता, हास्य अभिनेता |
अजय नागर की ऊंचाई “156 सेंटीमीटर है और वजन “60 किलो” है, उनका शरीर पतला है और उनके शरीर का माप 37-28-13 है। उसे भगवान ने काली आंखें और काले बाल दिए हैं।
CarryMinati Amazing facts in Hindi
• CarryMinati का वास्तविक नाम अजय नागर है जो फरीदाबाद, हरियाणा में 12 जून 1999 को जन्म हुए थे।
• Carry अपना स्कूल की पढ़ाई DPS फरीदाबाद में किया था । Carry को पढ़ाई में इतनी रुचि नहीं थी। अपने ज्यादातर समय Game खेलने में ही बिताते थे।
• एक बार Carry के दोस्त ने windows 7 इंस्टॉल करने के लिए कहा था वहां सारे गेम चलेगी . दोस्त के कहने के अनुसार केरी ने windows 7 इंस्टॉल कर ले लेकिन उसमें कोई गेम नहीं चला . windows 7 की फीचर वाली वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दी।
• जब Carry ने windows 7 वाली वीडियो यूट्यूब पर अपलोड की तब कैरीको यूट्यूब के बारे में इतना जानकारी नहीं था like क्या होते हैं views क्या होते है। लेकिन उस समय Carry को वीडियो अपलोड करने में बहुत मजा आता था । वह कुछ ना कुछ वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालते रहते थे।
• जैसे कि आप लोग जानते हैं Carry ही एक ऐसा यूट्यूबर थे जो भारत में पहली बार रोस्टिंग कॉन्टेंट को लाए थे। अपने गेमिंग चैनल पर गेमिंग के साथ रोस्टिंग किया करते थे। उस समय उनके बहुत कम सब्सक्राइबर थे जो लोग गेमिंग अपेक्षा उनकी फनी कमेंट्री सुनना पसंद करते थे।
• 30 अक्टूबर 2014 में Carry ने “Addicted a1” नाम से एक चैनल बनाया था । उस चैनल पर गेम खेलते थे और सनी देओल के आवाज में कॉमेंट्री करते थे इसीलिए Carry ने अपना चैनल का नाम बदलकर CarryDeol रख दिया था।
• Carry ने जब रोस्टिंग करना शुरू किया तब्बू किसी को नहीं छोड़ते थे। बड़े-बड़े यूट्यूबर , कंपनी आदि किसी को भी एक बार कैरी AIB को रोस्ट किया था पर जब AIB बंद हो गया तभी Tanmay Bhat यूट्यूब छोड़ दिए थे। कुछ समय के बाद Tanmay फिर से यूट्यूब पर कम बैक किए तब Carry ने तन्मय को गेमिंग कम्युनिटी से जोड़ दिया था ।
• CarryMinati ने “Youtube Vs Tiktok-The End” वीडियो में Youtube के कानून का उल्लंघन किया है। उन्होंने Tiktoker आमिर सिद्दीकी पर रोस्ट वीडियो बनाया जो इंटरनेट पर वायरल हो गया। CarryMinati पर होमोफोबिया और साइबरबुलिंग का आरोप लगाने के लिए वीडियो की कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया गया था। इस आरोप के वजह से उनके वही वीडियो को यूट्यूब Delete कर दिया था इस वजह से Carry काफी गुस्सा थे।
• “Youtube Vs Tiktok-The End” वीडियो से पहले यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो अक्षय कुमार का फिल्हाल नाम का गाना था और ये सभी रिकॉर्ड कैरीमिनाटी ने 30 घंटे में तोड़ दिए।
• उन्होंने यलगार Song अपलोड किया और उस गाने ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े लेकिन उन्हें एक नकली copyright claim भी दिया गया।
• CarryMinati के पास 5 यूट्यूब अवार्ड हैं जिनमें 3 सिल्वर प्ले बटन और 1 गोल्ड और एक डायमंड प्ले बटन है।
• आशीष चंचलानी मार्बल के ब्रांड एंबेसडर है वह हॉलीवुड के बड़े बड़े अभिनेताओं से मिल चुके हैं लेकिन कैरी मिनाती ही इकलौते ऐसे यूट्यूबर है जो हॉलीवुड के अभिनेता टॉम क्रूज से मिल चुके हैं ।
• आपको पता नहीं होगा कि 2019 में अमेरिकन न्यूज़ मैगज़ीन Time ने कैरी मिनाती को टॉप 10 नेक्स्टट जेनरेशन लीडर -2019 लिस्ट किए थे।
• कैरी, आशीष, भुवन बम इन सारे बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन आपको पता है कैरी मिनाती ने भुवन बाम को भी रोस्ट किया है। शुरुआती दौर में कैरी मिनाती ने भुवन बम को रोस्ट किया उस रोस्ट वीडियो से उनकी यूट्यूब कैरियर आसमान छू गई , वह रातों-रत फेमस हो गए।
• CarryMinati भगवान शिव के भक्त हैं. वह अपने दाएं हाथ में ॐ नमः शिवाय टैटू गुदवाया हैं।
• हाल ही में (29 अप्रैल) रिलीज हुई मूवी Runway 34 मे CarryMinati ने अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ एक ही पर्दे पर नजर आए है। मशहूर यूट्यूबर CarryMinati इस मूवी से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किए है।
CarryMinati के बारे में कुछ रोचक तथ्य वीडियो के रूप में देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए वीडियो देख सकते हैं।
आय ( INCOME )– CarryMinati net worth
वैसे तो एक यूट्यूबर की इनकम बहुत सारे फैक्टर पर निर्भर करती है जैसे कि ब्रांड प्रमोशन, ऐडसेंस, स्पांसरशिप तो इसलिए किसी भी यूट्यूब की सटीक इनकम बताना मुश्किल होता है। कुछ तथ्यों के अनुसार केरी महीने की 26 लाख से ऊपर की कमाई करते हैं।
- कुल संपत्ति – 4 मिलियन डॉलर ( ₹ 47 करोड़ रुपिया )
- महीने के आय – 26.4 लाख+
अंतिम कुछ शब्द
आशा करता हूं आपको CarryMinati Amazing facts in Hindi बारे में कुछ जान गए होंगे। यानी कि कैरी मिनाती से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जान गए होंगे. ऐसे ही दूसरे यूट्यूबर के बारे में जानने के लिए हमारे द्वारा लिखी गई दूसरे आर्टिकल को भी विजिट कर सकते हैं।
FAQ
CarryMinati का रियल नेम क्या है?
CarryMinati का रियल नेम अजय नागर है। और वह यूट्यूब में अपना एक रोस्टिंग चैनल चलाते हैं जिसका नाम वह CarryMinati रखे हैं।
अजय नागर का Girlfriend का नाम क्या है
उनका कोई Girlfriend नहीं है वह अभी तक Single है।
CarryMinati किस बॉलीवुड मूवी में नजर आए हैं?
डिजनी प्लस हॉटस्टार में रिलीज हुई Runway 33 मूवी में नजर आए हैं। इस मूवी में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार मुख्य किरदार में नजर आए हैं।
0 Comments