आशीष चंचलानी से जुड़ी 22 बेहतरीन तथ्य | Facts About Ashish Chanchlani in Hindi.

Published by Pintu on

Ashish Chanchlani Photo

दोस्तों वह कहते हैं ना Life आपको खुद को साबित करने का मौका देती है यह बात आशीष ने साबित कर कर दिखाया है और मंजिल भी उसी को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। आज हम इस लेख में जानेंगे भारत के वन ऑफ द मोस्ट यूट्यूबर मे से एक माने जाने वाले Ashish Chanchlani Facts in Hindi के बारे में।

Top Facts About Ashish Chanchlani in Hindi 

• आशीष चंचलानी एक TV SHOW  “Pyar tune kya kya” मे काम किए हैं।


• आशीष चंचलानी हॉलीवुड मूवी “MIB:International ” मे अपना कैमियो दिए  है जो Men in Black (franchise) को बिलॉन्ग करती है।


• Marvel को आशीष की इंटरव्यू लेना इतना पसंद आया कि Marvel की Avenger Team फिर से प्रमोटिंग आशीष के जरिए भारत में करवाया था।


• आशीष चंचलानी MARVEL India के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं । Ashish भारत  में नई  मार्बल मूवी की प्रमोशन करते हैं।


• 2017 में Ashish को अपने अच्छे एक्टिंग के कारण उन्हें एक वेब सीरीज में भी काम करने का मौका मिला और उस वेब सीरीज का नाम था- “Class of 2017” जो आपको ALT Balaji पर मिल जाएगी।


• आशीष चंचलानी ने ही वाइन ( Vines ) कंटेनर को इंडिया में लाया था ।

Ashish Chanchlani Amazing Facts

संक्षिप्त मे जीवन परिचय (  BIO ) 

  • नाम – आशीष  चंचलानी (Ashish Chanchlani)
  • निक नेम – Ashu 
  • जन्मदिन – 8 दिसंबर 1993
  • आयु – 29 वर्ष (2022 तक)
  • जन्म स्थान – उल्हासनगर, महाराष्ट्र ( भारत )
  • लिंग- पुरुष
  • नागरिकता – भारतीय
  • धर्म – हिंदू
  • राशि – सिंह (अंक ज्योतिष के अनुसार A लेटर राशि -सिंह  )
  • Schooling- अपने होम टाउन उल्हासनगर से ही करी 
  • ग्रेजुएशन – B Tach : CIvil Engineering From Datta Meghe Collge ( नवी मुंबई )
  • एक्टिंग स्कूल – बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो ( BARRY JOHN ACTING STUDIO )
  • प्रोफेशन(पेशा ) – कॉमेडियन और यूट्यूबर 

यूट्यूब करियार  ( Toutube Career )

•   आशीष ने 2009 से ही अपना कैरियर यूट्यूब से ही शुरू किया और वह अपना चैनल का नाम रखा आशीष चंचलानी वाइंस ( Ashish Chanchlani Vines).


•   आशीष ने अपना पहला वीडियो 2014 में अपलोड किया था . वीडियो का नाम था- how to annoy people who say “tu mere baap ko jaanta hai? “


•   आशीष को वाइंस बनाने का आईडिया एक इंग्लिश यूट्यूबर डेबिट लोपेज ( David Lopez ) से आया था। आशीष ने डेविड लोपेज की 6 सेकंड की वीडियो देखा और उनसे काफी प्रेरणा लिया । इसके बाद आशीष ने अपने फ्रेंड के साथ मिलकर 2, 3 वाइन वीडियो बना डाला।


•  एक बार आशीष ने David Lopez को आप मेरे Inspiration बोल कर कहे थे जवाब में डेविड लोपेज भी एक छोटी सी वीडियो बना कर इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहे की इंडिया मेंं एक बंदा  है जे मुझसे इंस्पायर होकर अपना यूट्यूब चैनल बनाया था आज उसका सब्सक्राइबर मुझसे भी ज्यादा है। काफी प्यारा वीडियो था। आज के समय आशीष चंचलानी के 26.8M subscribers और डेबिट लोपेज की 1.62 M subscribers है अभी तक ।


•   आशीष से पहले भारत में कोई वॉइस वीडियो नहीं बनाता था। आशीष ही  है जो भारत में पहले वाइंस वीडियो बनाए थे यानी कि उन्होंने जी Vines को इंडिया में लाया था ।

आशीष चंचलानी के बारे में वीडियो में जाने

Yt- DTF

 

अवार्ड  ( Awards )

  • साल 2019 में आशीष चंचलानी को    बेस्ट कॉमेडियन इनफ्लुएंसर अवार्ड मिला था वर्ल्ड ब्लॉगर अवॉर्ड्स कैनवस  में ।
  • साल 2021 में इंडिया टेलीविजन अकैडमी द्वारा बेस्ट सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का अवार्ड मिला था।
  • यूट्यूब से उन्हें सिल्वर प्ले बटन, गोल्डन प्ले बटन और डायमंड प्ले बटन मिला हुआ है। यह भी यूट्यूब कैरियर में उपलब्धि की एक पहचान है।

परिवार  ( Family )

  • पिता – अनिल चंचलानी एक बिजनेसमैन है जो अशोक अनिल मल्टीप्लेक्स थिएटर के मालिक है।
  • माता – दीपा चंचलानी जो उसी थिएटर के फाइनेंशियल एनालिसिस है।
  • बहन – मुस्कान चंचलानी यह भी पेशे से एक यूट्यूबर है । उनके यूट्यूब चैनल का नाम है- “Miss McBlush” .

अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है वरना पत्नी और बच्चे का नाम लिखवा देते।

आय  ( INCOME )

किसी भी यूट्यूबर या ब्लॉगर की Income अनेक तरीके से डिपेंड करता है जैसे कि ब्रांड प्रमोशन , स्पांसरशिप और ऐडसेंस तो इसलिए हमें उनकी एक्जेक्टली कितने हैं पता नहीं। कुछ तथ्यों के अनुसार 20 से 90 लाख हर महीने कमा लेते हैं। वह किसी प्रोडक्ट का ब्रांड प्रमोशन करते हैं तो 10 से 30 लाख तक चार्ज करते हैं । 

  • कुल संपत्ति            – 29 करोड़ रुपिया
  • महीने की आय        – 30 लाख + 
  • सालाना आय          – 4 करोड़ +

Amazing facts about Ashish Chanchlani in Hindi

  •    आशीष चंचलानी  MARVEL  के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें एक बार मार्बल के अभिनेताओं का इंटरव्यू लेने के लिए बुलाया गया था। आशीष के लिए यह बात खुशी की थी । मार्बल की इतने बड़े अभिनेताओं का इंटरव्यू लेना इसके लिए आशीष एक्साइटिड था और थोड़ा घबराया भी था लेकिन आशीष ने अच्छे से फैनबॉय के तरह इंटरव्यू लिया और मार्बल के अभिनेताओं को आशीष से बात करके काफी अच्छा लगा इसलिए मार्बल ने अपने अगले मूवी को भारत में प्रमोट करने के लिए आशीष को ही चुना था।
  •    आशीष चंचलानी अक्षय कुमार के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें अपने गुरु मानते हैं और कहते हैं कि मेरे वीडियो में जो भी Comedy करता हूं वह सारे मैं अक्षय कुमार सर से ही सीखा हूं।
  •    आशीष अपने दोस्तों से भी कह दिए थे एक दिन आएगा मैं अक्षय कुमार सर से जरूर मिलूंगा आखिर में आशीष का सपना भी पूरा हो गया। अक्षय कुमार अपने मूवी GOLD  के प्रमोशन के लिए आशीष के चैनल मैं आई थे तब  अक्षय कुमार से मिला और पैर छुए और कहा मैं आपको गुरु मानता हूं।
  •    आशीष ने अपने चैनल पर बहुत सारे अभिनेताओं को बुलाया है और उनके साथ काफी मजा मस्ती से बातें किए हैं। एक बार शाहिद कपूर उनके वीडियो में काम किए हैं उनके बेटे के रोल में। वीडियो का नाम है – “Baap Bijli Aur Bill ft. Shahid Kapoor” .
  •    आशीष ने बॉलीवुड मूवी STREET के लिए भी ऑडिशन दिया था लेकिन वह चूने नहीं गए थे फिर आशीष ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए भी ऑडिशन दिया था वहां भी सिलेक्ट नहीं हो पाए और वह रोल यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल को दिया गया था।

आशा करता हूं आपको आशीष चंचलानी के बारे में कुछ अनोखे तथ्य जान में मजा आया होगा।

FAQ

आशीष चंचलानी का उम्र कितनी?

सितंबर 2022 के अनुसार आशीष चंचलानी की उम्र 28 वर्ष 9 महीने है। उनका जन्म 8 दिसंबर 1996 को उल्हासनगर, महाराष्ट्र में हुआ था।

आशीष चंचलानी Hollywood की कौन सी मूवी में अपना कैमियो दीए है?

अशीष चंचलानी हॉलीवुड मूवी ‘MIB:International‘ मैं अपना कैमियो दिया है जो कि मेन इन ब्लैक फ्रेंचाइजी सी मूवी है।

अशीष चंचलानी क्यों फेमस है

आशीष चंचलानी भारत के टॉप-10 फेमस युटयुबर में से एक है. उनकी यूट्यूब में डाली गई वीडियो में मिलियंस Views रोज आते हैं। हॉलीवुड मूवी में भी अपना कैमियो दे चुके हैं


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *