BB Ki Vines Amazing Facts in Hindi | Bhuvan Bam | भुवन बाम से जुड़े रोचक तथ्य

यदि आप एक युवा भारतीय हैं और आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है , तो यह लगभग असंभव है कि आपने भुवन बम के बारे में नहीं सुना होगा, जो कि उनके चैनल के नाम “BB Ki Vines” से लोकप्रिय और Bhencho( कैरेक्टर) नामक हुतियापा आदमी है।
भुवन बाम अपने यूट्यूब चैनल BB KI VINES पर जबरदस्त समर्थन और दर्शकों की व्यस्तता के साथ YouTubers समूह में सबसे हाल ही में सनसनी रहा है। प्रत्येक वीडियो लगभग मिलियन Views और बड़ी संख्या में वीडियो को लोग समर्थन करते हैं।

BB Ki Vines Amazing Facts in Hindi.
• 29 वर्षीय भुवन बाम नई दिल्ली के 5 फीट 7 इंच लंबे युवक जो Youtuber, गायक, गीतकार, संगीतकार और मंच कलाकार हैं। वह 22 जनवरी, 1994 को जन्म हुए थे । उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नई दिल्ली के एक Bars में सिंगर के रूप में की थी।
• एक इंटरव्यू में भुवन बाम ने अपने जीवन से जुड़े हुए कुछ रोचक बातें लोगों के साथ शेयर किए थे। अपनी लाइफ स्टाइल के बारे में बताए थे।
- BB के राय में- ये मेरा Pure Passion था | मै हमेशा लोगो को मनोरंजन कराना चाहता था, चाहे वो गाने से हो या कॉमेडी विडियो से हो | और मैंने किया | BB ने अपने BB ki Vines यूट्यूब चैनल का शुरुवात यह सोच कर किया था ।
- भुवन बाम को अपने खाने में ज्यादातर सीफूड खाना काफी पसंद करते है।
- उनकी पसंदीदा खेलों में सबसे पहले क्रिकेट आता है और उनका पसंदीदा खिलाड़ी एम एस धोनी है।
- BB को सबसे ज्यादा डर महासागर समुद्र और नदी इत्यादि चीजों से लगता है और मजेदार बात यह है कि उन्हें होली खेलना भी डरावना लगता है।
- BB दिल्ली में रहते हैं उनके पास दो घर है जो उन्होंने हाल ही में खरीदा था और अपने पैरंट को गिफ्ट कर दिए थे
• एक बार BB पूछा गया अपने अपना चैनल का नाम BB Ki Vines क्यूँ रखा ? सवाल का जवाब देते हुए BB ने कहा थाAns- मैंने अपना शुरुवात फेसबुक से किया था और Vines उस समय लोकप्रिय हुआ करता था | BB मतलब मेरा नाम भुवन बम और साथ में vines | इसलिए BB + Vines = BB ki Vines |
• अत्यधिक प्रसिद्ध चैनल “BB Ki Vines” गलती से बनाया गया था जब BB अपने New Nexus phone के फ्रंट कैमरे को check कर रहे थे। जब वो वीडियो नहीं बनाया करते थे तब उस समय उन्होंने एक मोबाइल खरीदा था गूगल नेक्सस। उन्होंने उस मोबाइल की फ्रंट कैमरे को चेक करने के लिए एक वीडियो बनाया और उस वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया और देखते देखते वीडियो वायरल भी हो गया ,काफी लोग वीडियो को देखें। तभी से वह लोगों के चेहरे में हंसी लाने के लिए वीडियो बनाने के लिए सोच।
• शुरुआती समय में BB ने अपने मोबाइल Google Nexus से ही यूट्यूब वीडियो बनाते थे। जब यह बात गूगल को पता चली कि कोई इंडियन युटयुबर गूगल नेक्सस से वीडियो बनाता है तो उन्हें बहुत खुशी हुई और उन्होंने एक मोबाइल BB को गिफ्ट कर दी।वैसे तो अभी उनके पास iPhone 6 Plus है ।
• जब BB KI VINES के 2.5 M सब्सक्राइबर थे तब यूट्यूब ने एक ऐप्स निकाला था YouTube Go नाम से। यूट्यूब को इस ऐप को लंच करना था तभी यूट्यूब ने BB को कहा वहां की एक मॉल में हम इस एप्स को लॉन्च करेंगे और आपको इसका प्रमोशन करना है। जब बीवी और उनके मैनेजर रोहित राज वहां पहुंचे देखे तो मॉल में पहले से 200 से 300 लोग मौजूद थे। यह देख कर रोहित राज समझ गए थोड़ी देर में यहां बहुत लोग आने वाले हैं तो उन्होंने इवेंट मैनेजर को बोले सिक्योरिटी के बढ़ाने के लिए- इवेंट मैनेजर वालों ने कहा जब शाहरुख खान आए थे तब हमने 10 लोग रखे थे है कौन ए BB – तभी रोहित राज ने कहा कुछ देर वेट करो खुद समझ जाओगे। कुछ देर बाद बहुत भीड़ जमा हो गई BB को Stage तक ले जाने के लिए 400 लोगों की जरूरत पड़ी थी।
• भुवन बाम ने अपना पहला वीडियो ‘The Chakhna Issue’ नाम से 2014 में अपलोड किया था। उस वक्त वह वीडियो को केवल 10-15 बार देखा गया था। हालांकि अभी के समय में वह वीडियो को भुवन बाम ने Delete कर दिया है।
• ऐसा पहली बार होगा एक क्रिएटर की वेब सीरीज देखोगे जिसमें एक ही बंदे ने 9 कैरेक्टर निभाया है उन कैरेक्टर को लिखा है स्टोरी और डायलॉग भी खुद लिखा है इस सीरीज की song भी खुद ही लिखा हैं कुछ गाने गाए भी है और यह सब करने वाला अर कोई नहीं भुवन बाम ही है ।

• उनके वेब सीरीज ढिंढोरा आज के समय में यूट्यूब पर चहल मचा रही है उनकी ढिंढोरा का फर्स्ट एपिसोड 4 दिनों तक लगातार ट्रेंडिंग पेज पर नंबर वन बनी रही । ढिंढोरा में भुवन बाम ने 9 कैरेक्टर को अपना अभिनय प्रदान किए है। खुद इस सीरीज का स्टोरी लिखे हैं इसके अलावा और भी बहुत योगदान है यह वेब सीरीज ढिंढोरा को बनाने में।
• “ढिंढोरा” नामक यह वेब सीरीज आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी । भुवन बाम की चैनल BB KI VINES में जाकर देख सकते हैं।
• ढिंढोरा के अलावा पहले “बैचलर” नाम का एक वेब सीरीज के अंदर भी काम किए हैं।
• BB जब उदास होते हैं तो कुमार सानू के गाने सुनते हैं और जब खुश होते हैं तब ब्रूनो मार्स(Bruno mars) के गाने सुनते हैं इसके अलावा जो गाना कानों को अच्छा लगे वह सुनना पसंद करते हैं ।
• BB बचपन से ही सिंगर बनना चाहते थे। ढिंढोरा वेब सीरीज में एक गाना है “तुम मुझसे रूठ जाओगी, दीदी” यह गीत लिखने और गाने के समय BB काफी इमोशनल हो गए थे।
• 25 मार्च 2022 को भुवन बाम ने Atometic Gaadi नामक एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें एक सेक्शन में पहाड़ी महिलाओं के बारे में कुछ ऐसी बातें बोली थी जिसमें राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली सिटी पुलिस को इनफॉर्म करते हुए कहा कि भुवन बम के ऊपर FIR दर्ज करके उचित कार्यवाही की जाए,
• भुवन बाम ने इसके ऊपर अपनी गलती मानते हुए वीडियो कि उस सेक्शन को Edit कर दी है और माफी भी मांगी है। Bhuvan ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि वह महिलाओं की सम्मान करते हैं.
Click here:- FACTs ABOUT ZAKIR KHAN
Click here:- Love 💘 से जुड़े रोचक तथ्य
आय (Income)
दोस्तों किसी भी यूट्यूबर की Income डिफरेंट फैक्टर पर निर्भर करती है जैसे कि ब्रांड प्रमोशन, sponsorship, और ऐडसेंस . तो इसलिए आय कितनी है वह तो बता नहीं सकते वह तो भुवन बाम को ही पता होगा।
• किसी भी Youtuber या Blogger की इनकम बहुत सारे फैक्टर पर निर्भर करती है जैसे कि ऐडसेंस, ब्रांड प्रमोशन, Sponsorships आदि, इसलिए किसी भी यूट्यूबर की इनकम सटीक बताना थोड़ा मुश्किल होता है।
2021 में YouTuber भुवन बाम की कुल संपत्ति 3 मिलियन डॉलर (22 करोड़ रुपये) है ।Sponsorships और live events उसके लिए इनकम की दृष्टिकोण से अन्य महत्वपूर्ण स्रोत हैं।
Bhuvan Bam /BB Ki Vines | |
Net Worth | $3 million |
Net Worth In Indian Rupees | 22 Crore Rupees |
Monthly Earning | 20+ Lakh Rupees |
Yearly Earning | INR 2 to 3 Crore |
संक्षिप्त मे जीवन परिचय
• नाम – भुवन बाम
• वास्तविक नाम – भुवन बाम
• निक नेम – BB, BB Ki Vines
• जन्मदिन – 22 जनवरी 1994
• आयु – 29 वर्ष (2023 तक)
• जन्म – बड़ौदा, गुजरात, भारत
• गृहनगर – नई दिल्ली, भारत
• लिंग- पुरुष
• नागरिकता – भारतीय
• धर्म – हिंदू
• राशि – कुंभ
• प्रसिद्ध के रूप में – Youtuber, प्रसिद्ध वीडियो “एंग्री मास्टरजी”
• पेशा – Youtuber, story writer, गायक, अभिनेता, गीतकार, मंच कलाकार
• डेब्यू यूट्यूब – द चखना इश्यू (2014)
• डेब्यू म्यूजिक – संग हूं तेरे
समापन
i Hope की आप bhuvan bam Amazing Facts in hindi के बारे में Kuch जान गए होंगे | ओर भी यूूट्यूबर के बारे में Same fact जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो।
FAQs
भुवन बाम कितना कमाते हैं
भुवन बाम महीना 20 लाक से अधिक रुपए कमाते हैं। उनका कुल संपत्ति 3 मिलियंस से भी अधिक है।
भुवन बाम के पास कौन सा कार है
भुवन बम के पास अभी के समय Toyota Fortuner, Maruti Suzuki Swift और इसके अलावा एक Royal Enfield Classic 350 जेसी ब्रांडेड कार एंड बाइक है।
भुवन बाम क्यों इतने फेमस है?
भुवन बाम नई दिल्ली के रहने वाले एक युवक जो गायक, गीतकार, संगीतकार और मंच कलाकार हैं। इसके साथ-साथ वह भारत के टॉप 10 YouTuber में से एक है। उनकी डाली गई हर वीडियो मिलियंस view बटोर ती है। वह एक अच्छे एक्टर ही है जो ताजा खबर ढिंढोरा जैसे वेब सीरीज बना चुके हैं। लोगों ने इन वेब सीरीज को काफी प्यार दिया है।
0 Comments