बाबूसान मोहंती (Actor) जीवन परिचय | Babushaan Mohanty Biography in hindi

Published by Dakshya on

Babushan mohanty biography in Hindi

स्वागत है दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं ओड़िया इंडस्ट्री की और एक सितारा युवा ओड़िआ एक्टर बाबुसान मोहंती के बारे में. इन्हें उड़ीसा के ओड़िया लोग जरूर पहचानते है लेकिन नॉन ओड़िया लोग हाल ही में आई उनकी DAMaN मूवी से जरूर पहचानते होंगे.

जी हां दोस्तों ओड़िया फिल्म इंडस्ट्री के यह एक बहुत बड़े सुपरस्टार है जिनकी लोकप्रियता आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी हर फिल्म सुपरहिट रहती है, चाहे वह और कोई फिल्म की रीमेक ही क्यों ना हो। दर्शक उनकी एक्टिंग और कॉमेडी को बहुत पसंद करते हैं।

तो हम इस आर्टिकल में क्या जानने वाले हैं हम बाबुसान मोहंती के जीवन परिचय के बारे में जानेंगे और जानेंगे उनसे जुड़े विवाद और उन से जुड़े कुछ रोचक जानकारी के बारे में जानेंगे। तो चलिए ज्यादा समय ना वेस्ट करते हुए शुरू करते हैं यह आर्टिकल को।

बाबूषण मोहंती कौन है ?

बाबूसन मोहंती ओडिया फिल्म इंडस्ट्री में एक ऑलराउंडर हैं, वे अभिनेता के साथ-साथ बहुत अच्छे सिंगर और मॉडल भी हैं। वह सुपरस्टार उत्तम मोहंती और सबसे खूबसूरत उड़िया अभिनेत्री अपराजिता मोहंती के इकलौते बेटे हैं। उनका वास्तविक नाम तन्मय मोहंती और उपनाम बाबूसन है। 

बाबुसान मोहंती अभी तक कई सारे ओड़िया सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं। वह ज्यादातर कॉमेडी मूवी से पहचाने जाते हैं। अभी तक उन्होंने 40 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी दमन मूवी पैनइंडिया  स्तर पर रिलीज होने वाली है।

बाबुसान मोहंती जीवन परिचय – Babushaan Mohanty Biography in hindi

सुपरस्टार बाबूषण मोहंती 30 जुलाई 1989 को ओडिशा राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में जन्म हुए थे। बाबुसान ओड़िया फिल्म इंडस्ट्री के सितारा उत्तम मोहंती और खूबसूरत अभिनेत्री अपराजिता के इकलौते बेटे हैं।

उनके पिता-माता 1980 दशक के मशहूर अभिनेता थे। परिवार पहले से ही एक्टिंग जगत में काफी नाम कमा चुकी है इसलिए बाबुसान की एक्टिंग भी लाजवाब है। बाबुसान मोहंती एक अच्छे एक्टर के साथ साथ बढ़िया सिंगर भी है।

शिक्षा

बाबुसान  ने अपनी स्कूल शिक्षा भुवनेश्वर में ही रहकर की है। उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई DAV Public School,  Unit-8, BBSR  की है।   फिर उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई K.G.V.M college SUBALAYA से करी है। उनकी क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो वह पोस्ट ग्रेजुएशन की है।

बाबुसान मोहंती के विवाह एवं पत्नी

बाबुसान मोहंती अपने बचपन के दोस्त तृप्ति सतपति से ही विवाह किए है। जी हां दोस्तों वह दोनों बचपन से ही एक दूसरे को जानते थे। दोनों एक ही साथ डीएवी पब्लिक स्कूल, यूनिट 8, भुवनेश्वर में पढ़ते थे।

बाबुसान मोहंती एवं तृप्ति सतपति दोनों ने 6 जुलाई 2014 को एसडीजेएम भुवनेश्वर के दरबार में शादी कर ली। दोनों का विवाह बहुत ही निजी तौर पर मीडिया के पहुंच से दूर किया गया था।

Babushan mohanty biography
बाबुसान मोहंती एवं उनके पत्नी तृप्ति सतपति

दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम समर्थ मोहंती जो 6 अप्रैल 2021 को जन्म हुआ था।  दोनों के शादी के 7 साल बाद यह पहला बच्चा हुआ था।

बाबुसान मोहंती जीवन परिचय संक्षिप्त में –

नाम बाबुसान मोहंती
वास्तविक नाम तन्मय मोहंती (Tanmay Mohanty)
निकनेमबाबू (Babu)
जन्म (DOB) 30 जुलाई 1989
जन्म स्थानभुवनेश्वर, ओडिशा (भारत)
पिता का नामउत्तम मोहंती
माता का नामअपराजिता मोहंती
वैवाहिक स्थिति विवाहित
विवाह तिथि 6 जुलाई 2014
पत्नी का नाम तृप्ति सतपति
पेशा अभिनेता, सिंगर एवं निर्माता

बाबुसान मोहंती के माता-पता का फोटो

  • माता – अपराजिता मोहंती ( ओड़िया फिल्म इंडस्ट्री के फेमस अभिनेत्री)
  • पिता – उत्तम मोहंती ( ओड़िया फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार)
Babushan mohanty mother & father
बाबुसान मोहंती के माता-पिता

बाबुसान मोहंती का कैरियर शुरुआत

बाबुसान मोहंती ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 12 जून 2009 में रिलीज हुई ओड़िया मूवी Romeo: The Lover Boy से की थी।  यह Hara Patnaik के द्वारा निर्देशित की गई मूवी थी।

बाबुसान लोगों के द्वारा काफी प्रशंसा प्राप्त की और खासकर की लड़कियों के बीच उन्होंने अपार सफलता हासिल की।  बाबूषण मोहंती एक अच्छे एक्टर के साथ-साथ बढ़िया गायक हुई है।  उन्होंने Ollywood के कई ब्लॉकबस्टर मूवी में अपना योगदान दिए हैं। 10 साल की उम्र से ही वह गा रहे हैं।

बाबुसान मोहंती के अभिनय करियर की शुरुआत 2009 से की जो आज तक ओड़िआ फिल्म इंडस्ट्री को सुपरहिट मूवी देखते आ रही है।  वह अभी तक 40 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी हाल ही में रिलीज हुई मूवी DAMaN एक बात बड़ी सुपरहिट ब्लॉकबस्टर रही है।

यहां दमन मूवी केवल बाबुसान की जीवन के लिए भी बड़ी नहीं है बल्कि पूरे उड़िया इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी मूवी साबित हुई है। कहा जाए तो बाबुसान मोहंती के दमन मूवी ओड़िआ फिल्म इंडस्ट्री के आज तक के सबसे ज्यादा लोग पसंद किए जाने वाला मूवी है जो आगे जाकर पैन इंडिया रिलीज होगी।

ये पहली बार होगा बाबुसान मोहंती के कैरियर में तथा पूरे ओड़िया फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात है की पहली बार एक ओड़िआ मूवी पेन इंडिया स्तर पर रिलीज होने वाली है।

बाबुसान मोहंती के पुरस्कार और उपलब्धियां

ओडिशा राज्य फिल्म पुरस्कार

  • 2011 में Prema Adhei Akhyara के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता।
  • 2011 में Prema Adhei Akhyara के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक।
  • 2013 में Love Master के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक।

उड़िया फिल्मफेयर अवार्ड

  • 2016 में Super Michhua के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ( यह मूवी 2015 में आई एक ड्रामा मूवी है)
  • 2017 में Love Station के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता। (2016 में आई हम मूवी रोमांस एवं ड्रामा से भरपूर सुपरहिट मोहे रहा)
  • 2018 में  Hero No.1 के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता।   (यह 2017 में आई ड्रामा/एक्शन मूवी है जिसे तापस सरघरिया ने निर्देशित किया था)

ओड़िया तरंग सिने अवार्ड

  • 2016 में Super Michhua के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता।
  • 2017 में Love Station के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता।
  • 2018 में Hero No.1 के लिए साल 2017 का स्टार कलाकार।

बाबुसान मोहंती के कुल संपत्ति -(Babushaan Mohanty Net Worth)

बाबुसान मोहंती ओड़िआ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस एक्टर है। बहुत सारे एक्टर तथा सेलिब्रेट की अनेक तरह के इनकम सोर्स होती है। वह लोग movie fee तथा विज्ञापन आदि से कमाई करते हैं। बाबुसान मोहंती की कुल संपत्ति की बात की जाए तो विकिपीडिया के अनुसार उनका कुल संपत्ति है 1.5 million Dollars.

अंतिम कुछ शब्द

ये थी दोस्तों बाबुसान मोहंती से जुड़ी कुछ बातें तथा बाबुसान मोहंती जीवन परिचय के बारे में एक छोटी सी आर्टिकल आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही और सेलिब्रिटी की बायोग्राफी पढ़ने के लिए हमारे दूसरे आर्टिकल को जरूर विजिट करें।

FAQs

बाबुसान मोहंती किस सुपरस्टार के बेटे हैं?

बाबुसान मोहंती ओड़िया फिल्म सुपरस्टार उत्तम मोहंती के बेटे है।
उनकी मां अपराजिता मोहंती भी एक अभिनेत्री है ।

ओड़िआ एक्टर बाबुसान मोहंती के पत्नी का नाम क्या है?

तृप्ति सतपति

ओड़िआ एक्टर बाबुसान का जन्म कहां हुआ था

ओड़िया सुपरस्टार बाबुसान मोहंती का जन्म 30 जुलाई 1989 को उड़ीसा राज्य भुवनेश्वर में हुआ था

Categories: BIOGRAPHY

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *